Today Breaking News

Ghazipur News : गहमर थाने में पुलिस के सामने भिड़े सपा-भाजपा समर्थक, हंगामा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर क्षेत्र के बारा गांव में सोमवार को फर्जी मतदान के आरोप में गहमर थाने की पुलिस ने तीन महिलाओं सहित छह लोगों को हिरासत में लिया था। मंगलवार की सुबह ग्राम प्रधान व ग्रामीण संग पहुंचे जमानियां विधानसभा के सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह ने तीनों महिलाओं को निजी मुचलके पर थाने से जमानत दिला दी। 

महिलाओं को जमानत पर छोड़े जाने की सूचना मिलते ही भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गईं। भाजपा समर्थकों ने महिलाओं को जमानत देने के विरोध में जमकर हंगामा किया। इस दौरान सपा प्रत्याशी के बेटे और भाजपा प्रत्याशी के पति के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। विवाद देख काफी संख्या में पुलिस बुलाई ली गई। पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हुआ।

सोमवार को मतदान के दिन फर्जी मतदान के आरोप में पुलिस ने बारा गांव के कंपोजिट विद्यालय नंबर 2 से बुर्का पहनी तीन महिलाओं सहित छह को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को लोगों को छुड़ाने के लिए ग्राम प्रधान बारा आजाद खां व अन्य ग्रामीण थाने पहुंचे। कुछ देर बाद पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह भी थाने पहुंचे और हिरासत में ली गईं महिलाओं को निजी मुचलके पर थाने से जमानत दिलाने के बाद घर भेज खुद भी चले गए। उनके जाने के बाद उनके बड़े पुत्र रितेश सिंह भी थाने पहुंचे।

इतने में भाजपा प्रत्याशी सुनीता सिंह व उनके पति परीक्षित सिंह भी समर्थकों के साथ थाने में आ धमके और हिरासत में ली गई महिलाओं को छोड़े जाने पर पुलिस पर भड़क गए। परीक्षित सिंह व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के पुत्र रितेश सिंह के बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते सपा और भाजपा समर्थक भी आमने-सामने आ गए। नौबत धक्का मुक्की तक आ पहुंची। मामला बढ़ता देख पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा।

सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स भी गहमर थाने पहुंच गई। दोनों को समझा-बुझाकर थाने से भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक गहमर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि फर्जी मतदान की शिकायत पर छह लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें तीन महिलाएं थीं। महिलाओं को निजी मुचलके पर थाने से जमानत दे दी गई। तीन पुरुष पर फर्जी मतदान करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

'