Today Breaking News

गाजीपुर में 1 सीट पर भाजपा, 6 सीटों पर सपा-गंठबंधन आगे, अलका राय को भी नहीं मिल रहा जनसमर्थन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत गाजीपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिये मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरु हो गई है। गाजीपुर की सात विधानसभा सीटों सदर, सैदपुर, जंगीपुर, जखनियां, जमानियां, जहूराबाद और मोहम्मदाबाद के लिये 7 मार्च को सातवें चरण के तहत मतदान हुआ था।

गाजीपुर सदर

दूसरे राउंड तक सपा से भाजपा आगे

जहूराबाद

13वा राउंड

14301 वोट से सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर भाजपा से आगे

जखनिया

8वां राउंड

सुभासपा के बेदी राम 8916 वोटों से आगे

जमानिया

6 राउंड

सपा के ओमप्रकाश सिंह 10137 वोट से आगे

सैदपुर

4 राउंड

सपा के अंकित भारती 3646 वोट से भाजपा से आगे

मुहम्मदाबाद

9वां राउंड

सपा के सुहैब अंसारी भाजपा की अलका राय से 9455 वोट से आगे

जंगीपुर

6 राउंड

भाजपा से सपा के वीरेंद्र यादव 6497 वोटों से आगे

गाजीपुर जिले के 28 लाख 07 हजार 562 मतदाताओं मे से 56.54 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर सभी सात विधानसभा क्षेत्रों मे उतरे कुल 94 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया था। गाजीपुर की जंगीपुर मंडी समिति परिसर मे सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये है। पहले रुझानों के मुताबिक जिले की जंगीपुर, मोहम्मदाबाद, और जमानिया सीट पर सपा आगे चल रही है।

'