पिता की हत्या करने वाला बेटा और भतीजा गिरफ्तार, शराब पीने से रोकने पर की थी हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. होली के खुमार में शराब के नशे में चूर बेटे और भतीजे ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। वहीं जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों ही फरार मिले थे। वहींं वारदात के बाद से ही आरोपितों की तलाश हो रही थी। जानकारी होने के बाद पुलिस ने आखिरकार दोनों को बुधवार को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस बाबत पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में लेकर जेल भी भेज दिया है।
चौबेपुर पुलिस ने रजवाड़ी गांव में बीते दिनों सूरज सिंह उर्फ रविशंकर सिंह की हत्या के आरोपित कलयुगी पुत्र व भतीजे को भन्दहा गांव के पास से दौड़ाकर पकड़ लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष चौबेपुर ने बताया कि रविवार की रात दस बजे रविशंकर सिंह का पुत्र ज्ञानेंद्र उर्फ नीकू व भतीजा विजय सिंह उर्फ डेंगर घर के बाहर शराब पी रहे थे।किसी बात को लेकर पिता रविशंकर सिंह ने बेटे व भतीजे को डांट दिया। इसको लेकर कहासुनी होने के बाद मारपीट होने लगी। बेटे व भतीजे ने इट से सर पर प्रहार कर दिया जिससे गम्भीर चोट लगते ही गिर पड़े। इसके बाद दोनों वहा से भाग निकले परिजन घायल रविशंकर सिंह को वाराणसी शहर के अस्पताल ले गए। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं वारदात की जानकारी होने के बाद छोटे बेटे विकास सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रविशंकर सिंह की हत्या के आरोप में बेटे ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ नीकू व भतीजा विजय सिंह उर्फ डेंगर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से ही तभी से पुलिस अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। वहीं मुखबिर की सूचना पर बुधवार को प्रातः भोर में पांच बजे दोनो को भन्दहा नहर की पुलिया के पास से दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने डाक्टरी मुआयना कराने के बाद दोनों को जेल भेज दिया।