Today Breaking News

गूगल में खोज रहे हैं "Skin Doctor In Varanasi", जानें क्‍यों त्‍वचा विशेषज्ञों की बढ़ी डिमांड - Top Skin Doctor In Varanasi

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. "Skin Doctor In Varanasi" . जिले में शनिवार को गूगल ट्रेंड में दोपहर में (Top Skin Doctor In Varanasi) टॉप 20 स्‍थान पर स्किन डाक्‍टर इन वाराणसी की तलाश खूब रही है। आप यह जानकर हैरान होंगे कि हर सौ गूगल खोज के विकल्‍पों में वाराणसी में स्किन के डाक्‍टरों (Skin Doctor In Varanasi) की यूजर ने खूब तलाश की है। स्किन यानि त्‍वचा रोग विशेषज्ञों की गूगल में बनारसी लोग खूब तलाश कर रहे हैं। 

Top Skin Doctor In Varanasi

त्‍वचा रोग विशेषज्ञों (Top Skin Doctor In Varanasi) की यह तलाश इतनी तेजी से बनारस में शुरू हुई कि देखते ही देखते गूगल ट्रेंड में बनारस में बीसवें स्‍थान से 17 वें स्‍थान तक खोज में skin doctor in varanasi का दौर शुरू हो गया। चिकित्‍सकों द्वारा जागरण को बताया गया कि दरअसल विटामिन सी की कमी और धूप चटख होने के साथ ही सर्दियों की स्किन अब गर्मी की ग्राह्यता की वजह से संवेदना से युक्‍त हो जाती है। ऐसे में स्किन की दिक्‍कतें शुरू हो जाती हैं। 

वाराणसी में त्‍वचा का इलाज (Skin Doctor In Varanasi): इस बाबत की पड़ताल के अनुसार जिले में स्किन यानि त्‍वचा रोग के बीएचयू में विशेषज्ञ चिकित्‍सक डा. एस के सिंह, डा. संजय सिंह और डा. तूलिका राय हैं। वहीं सीनियर कंसल्‍टेंट के तौर पर बीएचयू में उनकी सेवाएं मिलती रहती हैं। कबीर चौरा मंडलीय अस्‍पताल और जिला अस्‍पताल के अलावा ईएसआईसी अस्‍पताल में भी विशेषज्ञ चिकित्‍सक मौजूद रहते हैं। इसके अलावा चौकाघाट स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्‍सालय में डा. अजय गुप्‍ता भी उपलब्‍ध हैं। इसके अलावा वाराणसी में कई निजी क्षेत्र के अस्‍पतालों में भी चिकित्‍सक बेहतर इलाज कर रहे हैं। कोई भी त्‍वचा संबंधी समस्‍या के लिए मरीज इनसे संपर्क कर सकते हैं। 

क्‍यों हो रही त्‍वचा विशेषज्ञों की डिमांड (Top Skin Doctor In Varanasi): मौसम का रुख शुष्‍क होने के साथ की वाराणसी सहित समूचे पूर्वांचल में दिन में तेल फगुवा हवाओं का दौर चल रहा है। त्‍वचा चिकित्‍सकों (Top Skin Doctor In Varanasi) ने बताया कि वातावरण में नमी में कमी होने के साथ ही ठंड के बाद त्‍वचा भी संवेदनाओं से परिपूर्ण और गर्मी को ग्राहृय करने की प्रक्रिया में है। 

ऐसे में संकुलन और विरलन की प्रक्रिया के फलस्‍वरूप खुजली और त्‍वचा में चकत्‍ते पड़ने की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। वहीं खुश्‍की की वजह से भी खुजली का असर हाथों, पैरों के अलावा पीठ और कंधे पर खूब हो रहा है। इसके अलावा जिनके चेहरे अति संवेदनाशील हैं वह धूप में जाने पर जलन की भी शिकायत कर रहे हैं। दरअसल यह अचाने चटख हो चुकी धूप की वजह से भी हो रही है। ऐसे में सनस्‍क्रीन क्रीम और स्किन की सुरक्षा के लिए माइश्‍चुराइजर का प्रयोग करना उचित रहता है। यदि इससे भी बेहतर न महसूस हो तो चिकित्‍सक की सेवा जरूर लें। 

शनिवार को क्‍यों अधिक खोजे डाक्‍टर : सेकंड सटरडे की कुछ जगहों पर छुट्टी और रविवार को अवकाश के दिन डाक्‍टरों को बुकिंग करने की वजह से शनिवार को गूगल में लोगों ने अधिक डाक्‍टरों को खोजा और खोज का क्रम दिन भर जारी रहा। अब अवकाश के दिन का प्रयोग लोग डाक्‍टरों को खोजकर अपने इलाज के लिए कर रहे हैं। इस लिहाज से माना जा रहा है कि शहर में खुजली और त्‍वचा में चकत्‍तों के रोगी अधिक सामने आ रहे हैं।

'