शिवपाल यादव ने पूरा किया बड़ी जीत का दावा, बोले- जनाधार का स्वागत है
गाजीपुर न्यूज़ टीम, इटावा. विधानसभा चुनाव में सैफई परिवार के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनने वाली जसवंतनगर सीट पर एक बार फिर शिवपाल सिंह यादव ने बड़ी जीत का दावा पूरा किया है। हालांकि वह दावे के मुताबिक एक लाख के अंतर से जीत का आंकड़ा तो नहीं पार लेकिन 90 हजार से ज्यादा वोटों की बड़ी जीत लेकर एक बार फिर पार्टी की धमक का अहसास करा दिया है। प्रदेश में सरकार बनाने का दंभ भर रहे शिवपाल ने जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया है और विपक्ष में बेहतर भूमिका अदा करने की बात कही है।
जसवंतनगर सीट पर सपा-प्रसपा गठबंधन प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने 90,077 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। उन्होंने एक लाख 58 हजार 531 मत हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा के विवेक शाक्य को 68454 मत मिले है और बसपा के बृजेंद्र प्रताप सिंह को 17435 वोट मिले हैं। नई मंडी परिसर में जीत का प्रमाण पत्र लेने के बाद पत्रकार वार्ता में शिवपाल सिंह यादव ने जनाधार का स्वागत करते हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश सहित जसवंतनगर की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि जो जनाधार दिया है, उसका स्वागत करते हैं। सरकार में विपक्ष की अच्छी भूमिका निर्वाहन करेंगे और जनता को न्याय दिलाने का काम करेंगे। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई तो मुख्यमंत्री बनेगा और जो भी बनेगा उसे वे बधाई देते हैं।
बताते चलें कि शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव में एलान किया था कि जीत एतिहासिक होगी। उन्होंने क्षेत्र में दौरे के दौरान लोगों से कहा था कि प्रदेश की सबसे बड़ी जीत उनकी होनी चाहिए, हालांकि दावे के मुताबिक उकनी जीत एक लाख का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। फिर भी 90 हजार की बड़ी जीत लेकर उन्होंने अबतक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं।