Today Breaking News

शाह फैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर में बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शाह फैज पब्लिक स्कूल सुभाष नगर गाजीपुर (Shah Faiz Public School Ghazipur) में कोविड टीकाकरण में 12 से 14 वर्ष के विद्यार्थियों को भारत सरकार के चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड टीका की प्रथम खुराक विद्यालय के निदेशक डॉ. नदीम अधमी के नेतृत्व मे लगाया गया। उक्त कार्य विद्यालय की प्रधानाचार्या तसनीम कौसर उप प्रधानाचार्या प्रीती उपाध्याय, कॉर्डिनेटर नेहा कुरैशी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा चिकित्सा विभाग के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

Shah Faiz Public School Ghazipur

टीकाकरण के बाद विद्यार्थियों को आधा घंटा विद्यालय में रोका गया। इसके बाद ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी गई। इस आयोजन में आज विद्यालय के कुल 245 छात्र छात्राओं को टीका लगाया गया। विद्यालय परिवार ने इस कार्य के लिए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। कोविड-19 टीकाकरण जो आमजन को महामारी से बचाने के लिए कवच का काम कर रहा है। इसी को देखते हुए शासन ने 12 से 14 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया है।

बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के लिए जनपद का टारगेट 1.53 लाख रखा गया है। जिसे राज्य एवं जिला स्तर से प्राप्त निर्देश पर माइक्रो प्लान के अनुसार सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कैंप लगाकर टारगेटेड सभी बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। साथ ही 28 दिनों के पश्चात इन्हें दूसरा डोज भी लगाया जाएगा।

'