बलिया में सीयर ब्लॉक पर जाम छलकाने वाले सचिव निलंबित, वायरल हुआ था शराब पीने का Video
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले में सरकारी कार्यालय में कई लोगों के साथ बैठकर सरकारी दायित्वों के निर्वहन के दौरान जाम छलकाने के मामले को प्रशासन ने काफी गंभीर मामला मानते हुए कार्रवाई की है। इस मामले में बलिया जिले के सीयर ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी के टेबल पर छलकते जाम की विडियो वायरल होने और वहां महिला प्रधान की ओर से गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर सचिव को निलंबित कर दिया है।
सीयर ब्लाक परिसर स्थित ग्राम पंचायत अधिकारी के टेबल पर सचिव के साथ शराब पीते पूर्व प्रधानों का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को डीपीआरओ ने आरोपित को निलंबित कर दिया है। इस मामले में बलिया के जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने सर्वजनिक रूप से शराब पीने को प्रशासनिक अनुशासनहीनता बताते हुए सीयर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी यानी विवादित सचिव प्रमोद कुमार मंजुल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
उन्होंने निलंबन के दौरान तत्काल अपर जिला पंचायत अधिकारी को इस बाबत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। इधर आरोपी सचिव के निलंबन की जानकारी मिलते ही सीयर ब्लॉक में हड़कंप मच गया। दरअसल सचिव का कार्यालय में पूर्व प्रधान के साथ शराब पीते हुए वीडियो बीते दिनों खूब वायरल हुआ था। इसे लेकर ग्राम पंचायत अधिकारी पर एक महिला प्रधान ने गंभीर आरोप भी लगाया। इस दौरान प्रकरण की डीएम को लिखित ज्ञापन भेजकर मामले की जांच करने और कार्रवाई की मांग की गई है।
इस बाबत जजौली गांव की महिला प्रधान मालती सिंह का आरोप है कि ग्रामपंचायत अधिकारी यानि सचिव प्रमोद कुमार मंजूल अक्सर नशे में धुत रहते हैं और विकास कार्यों में पूरी तरह से असहयोग करते हैं। इनका प्रधान और ग्रामिणों के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं है। वहीं वायरल वीडियो से भी इस बात की पुष्टि होने के बाद बुधवार को इस मामले में कार्रवाई की गई है।