Today Breaking News

Sariya Ka Rate: 15 दिनों में सरिया के दाम में 10 हजार प्रति टन उछाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में 15 दिनों में सरिया की कीमत (Sariya Ka Rate) लगभग दस हजार प्रतिटन सरिया के दाम में उछाल आ गया है। तेजी से बढ़े तेल के कारण कच्चे माल की आपूर्ति बाधित हो रही है। इससे कोयले का दाम बढ़ गया है। जिसके चलते सरिया की कीमतों (Sariya Ka Rate) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

saria rate today

यह तेजी कब थमेगी बताने वाला कोई नहीं? बीते पंद्रह दिन में 66 हजार रुपये टन वाली सरिया 76 हजार रुपये टन तक पहुंच गई है। वहीं 80 हजार रुपये वाले टाप ब्रांड 88 हजार रुपये टन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। कारोबारियों का कहना है कि सरिया के भाव ने निर्माण कार्य की गति पर एकदम से ब्रेक लगा दिया है।

सरिया के हर ब्रांड में लगातार तेजी बनी हुई है। पहले से ही इस्पात का बाजार गर्म था, अब और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर कीमतों पर पड़ रहा है। कच्चे माल की उपलब्धता बहुत कम हो गई है। कोयला भी महंगा है। छोटी मिलें बंद हो गई हैं। रायपुर, गैलेंट, कामधेनू, टाटा, जिदल समेत सभी ब्रांड की सरिया की महंगी है। -नितिश बरनवाल, आयरन स्टील के थोक कारोबारी,

स्टील बहुत तेज है। बीते पंद्रह दिनों में सरिया का रेट 25 फीसद तक चढ़ चुका है। यह तेजी कहां रुकेगी कहना मुश्किल है। भवन निर्माण के काम में बाधा खड़ी हो गई है। अनिल जायसवाल, सीमेंट व्यापारी

सरिया के अलग-अलग ब्रांड की कीमत (प्रति टन रुपये में)

फरवरी शुरुआत - 15 दिन पहले आज का रेट

66,000 - 70,000 -75,000

68,000 - 74,000 - 80,000

70,000 - 76,000 - 82,000

80,000 - 83,000 - 88,000

'