Today Breaking News

सरिया, सीमेंट, मौरंग और ईंट के भाव फिर बढ़े, भवन निर्माण में रुकावट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. (sariya, cement, morang aur eit/bricks ka rate) भवन निर्माण सामग्री की कीमतों पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। एक बार फिर से काम आवक कम होने से मौरंग के रेट चढ़ गए हैं। 55,000 रुपये वाली मौंरग 65,000 रुपये प्रति हजार घनफीट पहुंच गई है।

sariya, cement, morang aur eit/bricks ka rate

सीमेंट में दस रुपये बोरी का इजाफा हुआ है। ईंट नौ हजार रुपये प्रति एक हजार ईंट और इस्पात 8,200 रुपये क्विंटल हो गया है। बालू को छोड़कर भवन निर्माण से जुड़ी अधिकतर सामग्री महंगी होती जा रहीं हैं। इससे भवन निर्माण में निरंतर बाधा बनी हुई है।

भवन सामग्री रुपये प्रति ट्रक (प्रति टन हजार घनफीट)- फरवरी-मार्च

सरिया- 75,000-82,000

गिट्टी- 68,000-70,000

मौरंग का ट्रक- 55,000-65,000

बालू का ट्रक- 25,000-25,000

ईंट की कीमत पहले - कीमत अब रुपये में प्रति हजार ईंट

अव्वल- 8,000 -9,000

नंबर दो- 7,000 -8,000

इधर, सरिया, मौरंग, गिट्टी और ईंट की कीमतों ने फिर से तेजी पकड़ी है। कच्चे माल की अनुपलब्धता के चलते सरिया की कीमतों में बराबर उछाल बना हुआ है। सीमेंट की बोरी में भी दस से बीस रुपये की तेजी है। इससे लोगों को भवन निर्माण में दिक्कतें आ रही हैं। कीमतें थम नहीं रही हैं। चाहे वह सरिया हो या फिर मौंरग आदि चीजें।-श्याममूर्ति, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सीमेंट व्यापार संघ

कोयला और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के कारण ईंट के दाम में एक हजार रुपये का इजाफा किया गया है। जो ईंट आठ हजार रुपये में मिलती थी अब उसकी कीमत बढ़कर नौ हजार कर दी गई है। दो नंबर वाली ईंट आठ हजार रुपये में है। ईंट की सभी कैटेगरी की कीमतों में इजाफा हुआ है।-मुकेश मोदी, महामंत्री ब्रिक क्लिन एसोसिएशन

कच्चा माल न होने से इस्पात का भाव चढ़ा हुआ है। रूस यूक्रेन युद्ध का असर इस्पात बाजार पर पड़ा है। कच्चा माल न होने से इधर काफी दिनों से छोटी मिलें बंद हैं। रायपुर, रायगढ़, गैलेंट, कामधेनू, टाटा, जिंदल समेत सभी ब्रांड की सरिया का भाव चढ़ा हुआ है। यह कब थमेगा कहना मुश्किल है।-विशाल, आयरन स्टील के थोक व्यापारी


'