नौसिखिए मास्टर साहब ने होमगार्ड की पत्नी समेत दो को रौंदा, हालत गंभीर - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कार चलाना सीख रहे Samta Inter College, Sadat (समता इंटर कॉलेज, सादात) के एक शिक्षक ने सादात से ससना जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर वार्ड तीन निवासी बुजुर्ग रामबदन यादव और सरैया गांव की शारदा (45) को कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में दोनों लोगों को स्वजन वाराणसी व आजमगढ़ के अस्पताल में ले गए। पुलिस ने शिक्षक निरंकार को मय कार सहित पकड़ लिया।
Samta Inter College, Sadat (समता इंटर कॉलेज, सादात) के एक शिक्षक कार चलाना सीख रहे थे। भोलासाव पोखरे के पास अपने खेत से वापस साइकिल से घर आ रहे वार्ड तीन निवासी रामबदन यादव (75) के ऊपर कार चढ़ा दी। आसपास के लोगों ने उन्हें किसी तरह से कार के नीचे से घायल अवस्था में निकाला। इस बीच मौका पाकर भागने के प्रयास में चालक ने गाड़ी बैक करते समय सरैया गांव के होमगार्ड राजेंद्र राम की पत्नी शारदा को भी चपेट में ले लिया, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उग्र भीड़ ने शिक्षक की पिटाई की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने बचाव कर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष शशिचंद चौधरी ने चालक को कार सहित पकड़ कर थाने लाई। इधर, गंभीरता रूप से घायल रामबदन यादव को स्वजन वाराणसी ले गए, जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। थाने के बाहर दोनों पक्ष मामले को सुलझाने में लगे हुए थे।