गाजीपुर में मिलावट खोरों के खिलाफ चला अभियान, 200 किलो रंगीन कचरी कराई गई नष्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रंगों के प्रमुख पर्व होली को देखते हुए मिलावटी सामानों की बिक्री न हो इसके लिए खाद्य एवं औषधीय विभाग ने कमर कस लिया है। विभाग की ओर से टीम बना दी गई है, जिसकी ओर से छापेमारी का क्रम शुरू हो गया है।
इसी क्रम में जिला अभिहित अधिकारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न कई स्थानों पर छापेमारी की गई। रिफाइंड सोयाबीन आयल के नमूने लिए गए। एक किराना मर्चेंट की दुकान से रस्क एवं रंगीन कचरी के नमूने लिए गए। इस दौरान करीब 200 किलो रंगीन कचरी को भी नष्ट कराया गया। विभाग की इस छापेमारी से बाजार में हड़कंप मच गया। जिला अभिहित अधिकारी अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में किसी भी कीमत पर कहीं भी मिलावटी सामान, खोवा, दूध आदि के प्रोडक्ट की बिक्री नहीं होने दी जाएगी।