जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में स्मृति ईरानी ने कालीचरण के समर्थन में किया रोड शो, जय श्री राम के गूंजे नारे - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कालीचरण राजभर के समर्थन में रोड शो किया। अपने रोड शो के दौरान क्षेत्र में जगह-जगह चट्टी चौराहा पर भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की।
रोड शो बहादुरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के बस स्टैंड से शुरू हुआ जहां कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। महिलाओ और पुरुषों की काफी भीड़ रही। रोड शो भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बस स्टैंड होते हुए यूनियन बैंक नई सब्जी मंडी गन फैक्ट्री सदर बाजारपुरानी सब्जी मंडी नगर पंचायत छावनी होते हुए पुरानीगंज पहुंचा।
जहां महिलाओं ने अपने मकानों की छतों के ऊपर से केंद्रीय मंत्री का फूलों से स्वागत किया। इस दौरान जय श्रीराम के नारे व भाजपा जिंदाबाद के नारों से पूरा नगर पंचायत क्षेत्र गूंज रहा था।