Today Breaking News

प्रयागराज-गाजीपुर सिटी डीएमयू समेत कई ट्रेनें आज से चलेंगी, देखें लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कुछ ट्रेनें कोहरे की वजह से तो कई दूसरे कारणों से लगभग तीन महीने से निरस्त चल रही थीं। इन ट्रेनों का परिचालन पहली मार्च से शुरू करने की तैयारी हुई है। हरिद्वार एक्सप्रेस, प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस, गाजीपुर डीएमयू, ऊंचाहार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें मंगलवार से अपने निर्धारित रूट और समय पर चलने लगेंगी। जिन ट्रेनों के फेरे घटाए गए थे, वह भी पहले की तरह संचालित होंगी। 

प्रयागराज संगम स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेष हरिद्वार एक्सप्रेस एवं प्रयागराज-गाजीपुर सिटी डीएमयू एक मार्च से शुरू होने जा रही है। प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस एवं प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस का संचालन दो मार्च से शुरू होगा। गाजीपुर डीएमयू कोरोना की शुरुआत होते ही बंद कर दी गई थी।

अब दो वर्ष बाद उसे शुरू किया जा रहा है। प्रयागराज जंक्शन से गुजरने वाली झांसी-कोलकाता, हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस, सांतरागाछी-आनंद विहार, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी, गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली, कामाख्या-दिल्ली, आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें अब शुरू होने जा रही हैं। सारनाथ एक्सप्रेस, दिल्ली-आजमगढ़, कामाख्या-आनंद विहार आदि का संचालन भी इसी महीने शुरू होगा।

'