गोरखपुर रूट पर इमरजेंसी ब्रेक लगाने से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, ट्रेनों का संचालन प्रभावित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर सिसवा बाजार स्टेशन के करीब बुधवार की सुबह अचानक लाल सिग्नल होने की वजह से मालगाड़ी के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इमरजेंसी ब्रेक लगते ही पटरी से चिंगारी निकलने लगी। गर्म होने की वजह से 10 स्थानों पर पटरी हल्की पिघल गई। कई स्थान पर छेद हो गए और गहरे स्पाट पड़ गए हैं।
ऐसे में गोरखपुर-नरकटियांगज रेल प्रखंड पर ट्रेनों का आगावमन बाधित हो गया है। संबंधित मालगाड़ी को धीमी गति से पुन: सिसवा रेलवे स्टेशन पर लाकर खड़ा करा दिया गया है। रेलवे कर्मी पटरी मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं।
ऐसे हुआ हादसा
नरकटियांगज से खाली मालगाड़ी ट्रेन बुधवार की सुबह गोरखपुर की तरफ जा रही थी। करीब 9:45 बजे सिसवा स्टेशन को क्रास किया। स्टेशन पारकर अभी ट्रेन 500 मीटर ढाला के आगे पहुंची ही थी कि तभी अचानक सिग्नल लाल हो गया। सिग्नल लाल हुआ देख चालक रविंद्र राम ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रेन सिग्नल से 50 मीटर आगे पहुंचते हुए रुक गई।
पटरियां से निकलने लगीं चिंगारी
इमरजेंसी ब्रेक लगने से ट्रेन की पटरियों से चिंगारी निकलने लगी। पटरी कई स्थानों पर पिघल गई। उस स्थान पर लोहे के बीट लगाकर ट्रेन को पुन: वापस सिसवा रेलवे स्टेशन लाया गया। सिसवा रेलवे स्टेशन के अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि संबंधित मालगाड़ी को वापस लाकर सिसवा खड़ा कराया गया है। साथ ही पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। पटरी मरम्मत के बाद ही इस रूट पर ट्रेनों का संचलन शुरू किया जाएगा।