Today Breaking News

रेलवे ने बिना गार्ड के चलाई मालगाड़ी, व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए खूब दौड़ाई मालगाड़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. रेल प्रशासन ने होली के दिन आम दिनों की अपेक्षा अधिक मालगाड़ी का संचालन किया। इसमें खास बात यह रही मालगाड़ी को बिना गार्ड के ही चलाया गया। होली के दिन 430 मालगाड़ी बिना गार्ड के चलाई गईं। रेलवे ने मालगाड़ी चलाने के साथ ही यात्री ट्रेनों को भी निर्धारित समय पर चलाने का प्रयास किया। रेल प्रशासन अधिक आय अर्जित करने के लिए लगातार मालगाड़ी चला रहा है। कम समय में व्यापारियों का माल पहुंचाने के लिए तीन मालगाड़ी को जोड़कर संचालन किया जा रहा है।

रेल प्रशासन ने होली वाले दिन अधिक से अधिक से अधिक मालगाड़ी चलाने के लिए, चालक, गार्ड व संचालन से जुड़े हुए कर्मचारियों को छुट्टी तक नहीं दी। शनिवार को पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की ओर से लगातार मालगाड़ी मुरादाबाद रेल मंडल पहुंच रही थी। रेल प्रशासन ने मालगाड़ी को बिना रोके संचालन जारी रखा। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल, बिहार, असम से खाली मालगाड़ी को पंजाब व हरियाणा की ओर पहुंचने का काम किया।

शुक्रवार को 210 मालगाड़ियों को मुरादाबाद मंडल में संचालन किया गया। गार्ड की कमी के कारण कई मालगाड़ियों को बिना गार्ड के चलाया गया। होली वाले दिन यात्रियों की संख्या कम रही, उसके बाद भी मंडल भर में 160 मेल, एक्सप्रेस व होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। इसके अलावा रेल मंडल में 60 पैसेंजर ट्रेनें भी चलायी गयी। शनिवार को 24 घंटे में 430 ट्रेन व मालगाड़ियों का संचालन की। रेलवे कर्मचारियों ने यात्री ट्रेनों को निर्धारित समय पर चलाने का प्रयास किया। जिसके कारण कुछ ट्रेनें का आधे से एक घंटे के बीच संचालन प्रभावित हुई है.

'