Today Breaking News

होली के बाद लौटने की जद्दोजहद शुरू, सूरत और मुंबई की ट्रेनें 28 मार्च तक फूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. होली की छुट्टियां मनाने घर आए पूर्वांचल के कामगारों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसका असर ट्रेनों में साफतौर पर देखा जा सकता है। सूरत और मुंबई की गाडियां 28 मार्च तक फूल हो चुकी है, जबकि दिल्ली की ट्रेनों में 26 मार्च तक दबाव ज्यादा है। वहीं, आपात स्थितियों में विकल्प तत्काल सेवा की लाईन में खड़े लोगों को खिड़की खुलते ही मायूसी हाथ लग रही है।

इस बार होली की छुट्टियां मनाने घर आए लोगों को काम पर लौटने में जद्दोजहद करनी पड़ सकती है। वाराणसी से बनकर मुम्बई और गुजरात की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। हालांकि यात्रियों के सफर को सुविधा जनक बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने कुछ विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। मुंबई और दिल्ली रूट पर अस्थाई रूप से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

दिल्ली रूट पर विशेष ट्रेन

- 21 मार्च को रात्रि 9 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 04530/29 वाराणसी - भठिंडा स्पेशल

- 21 मार्च को शाम 6.30 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 04051/52 वाराणसी - आनंद विहार स्पेशल

- 20 मार्च को चलेगी गाड़ी संख्या - 04066/65 पटना - नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल

- 21,22 मार्च को चलेगी गाड़ी संख्या - 04076/04075 पटना- अमृतसर गति शक्ति स्पेशल

मुंबई रूट पर विशेष ट्रेन

- 21,26,29 मार्च और दो अप्रैल को वाराणसी से शाम 7 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 01022 गोरखपुर - एलटीटी स्पेशल

- 21 मार्च को वाराणसी से शाम 6.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 05101 छपरा - एलटीटी स्पेशल

- 20,23,25,27,30 मार्च और एक अप्रैल को वाराणसी से शाम 6.55 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 01002 बलिया - एलटीटी स्पेशल

- 21 मार्च को वाराणसी से शाम 6.20 बजे चलेगी गाड़ी संख्या - 02884 गोरखपुर - शालीमार स्पेशल

कल से शिवगंगा और सारनाथ एक्सप्रेस में मिलेगा चादर

रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे की गाड़ियों में लिनेन आपूर्ति की कवायद शुरू हो गई है। ट्रेनों में चादर, कंबल और तकिया और तौलिया की सुविधा को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा। इसके तहत पहले चरण में गाड़ी संख्या - 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या - 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस में 21 मार्च से लिनेन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

इसके बाद 24 मार्च से गाड़ी संख्या - 12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस और 28 मार्च से गाड़ी संख्या - 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस में यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी।

एक अप्रैल से गाड़ी संख्या - 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 11513/11514 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 15115/15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 12537/12538 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 15117/15118 बनारस-जबलपुर-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 22539/22540 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में लिनेन की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। इसी क्रम में 15 अप्रैल से गाड़ी संख्या - 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में लिनेन आपूर्ति के बहाली का कार्य किया जायेगा।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे की 54 गाड़ियों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध कराया जाता रहा है। हाल के दिनों में इन गाड़ियों में वातानुकूलित कोचों की संख्या में वृद्धि हुई हैं। ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियां का संचलन भी आगामी समय में होगा। इन्हें ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया एवं कम्बल की व्यवस्था की जा रही हैं।

'