वाराणसी कैंट स्टेशन के रास्ते चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी घर वापसी में सुविधा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. होली की छुट्टियों में घर आने वाले यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने मुम्बई और बलिया के बीच त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन वाराणसी के रास्ते गंतव्य तक प्रस्थान करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार 7 मार्च से 30 मार्च तक गाड़ी संख्या - 01001 स्पेशल प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन से चलेगी। अगले दिन देर शाम वाराणसी आगमन होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01002 स्पेशल नौ मार्च से एक अप्रैल तक बलिया से हर रविवार, बुधवार और शुक्रवार को शाम 3.15 बजे प्रस्थान करेगी। देर शाम वाराणसी होकर यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन रवाना हो जाएगी।
ट्रेन का ठहराव कल्याण, नासिक, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बिना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, छत्रपुर, खजुराहो, मोहबा, बांदा, चित्रकूट, कार्वी, मानिकपुर व प्रयागराज भी होगा।
ट्रेन में एक सेकेंड एसी, छह थर्ड एसी, 11 स्लीपर और पांच जनरल श्रेणी के कोच लगाए जा रहे हैं। तीन मार्च से इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो जाएगी।
आज से चलेगी बरकाकाना मेमू स्पेशल
त्योहारी सीजन शुरू होते ही गाड़ियों की मांग बढ़ने लगी है। ट्रेनों में भीड़ का दबाव कम करने और यात्री सुविधा के मद्देनजर वाराणसी - बरकाकाना मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन बुधवार से बहाल कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या - 03360 वाराणसी - बरकाकाना मेमू स्पेशल सुबह 7 बजे कैंट स्टेशन से प्रस्थान करेगी। रात्रि 8.30 बजे बरकाकाना पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या - 03359 बरकाकाना- वाराणसी मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन बरकाकाना से सुबह 3.30 बजे किया जा रहा है। जो शाम 5.10 बजे कैंट स्टेशन पहुंचेगी।