वाराणसी रूट पर बढ़ेगी रेल यात्रियों की मुश्किलें, 27 से निरस्त है इंटरसिटी एक्सप्रेस; कई ट्रेनों का बदलेगा रूट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे ने अमेठी-मिसरौली-अंतु स्टेशनों के बीच रेल लाइन की डबलिंग को पूरा कर लिया है। अब इस सेक्शन को कमीशंड करने के लिए रेलवे नान इंटरलाकिंग करेगा। इस कारण 28 मार्च से दो अप्रैल तक यह रूट प्रभावित होगा। सुबह वाराणसी जाने वाली इंटरसिटी 27 मार्च से दो अप्रैल तक निरस्त होगी। जबकि 28 मार्च से दो अप्रैल तक 14219/14220 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त होगी।
रेलवे 28 मार्च से दो अप्रैल तक 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को रायबरेली में निरस्त करेगा। यह ट्रेन 28 मार्च से दो अप्रैल तक रायबरेली से प्रारंभ करेगी । हावड़ा से आने वाली 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल 27 मार्च से दो अप्रैल तक जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर आएगी। जबकि ट्रेन 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 27 मार्च से दो अप्रैल तक लखनऊ से रवाना होने के बाद रायबरेली से ऊंचाहार-फाफामऊ-जंघई होकर हावड़ा जाएगी।
वहीं 27 मार्च से दो अप्रैल तक 14265 वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस भी जंघई-फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर लखनऊ आएगी। इसी तरह 27 मार्च से दो अप्रैल तक ट्रेन 14266 देहरादून-वाराणसी जनता एक्सप्रेस रायबरेली-ऊंचाहर-फाफामऊ-जंघई होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 12355 पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 29 मार्च से दो अप्रैल तक वाराणसी-अयोध्या छावनी होकर लखनऊ आएगी।
वहीं 28 मार्च से 31 मार्च तक 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस लखनऊ से छूटकर अयोध्या छावनी होकर वाराणसी की ओर जाएगी। ट्रेन 12875 पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 28 मार्च से दो अप्रैल तक जंघई-फाफामऊ-प्रयागराज जंक्शन-कानपुर सेंट्रल होकर जाएगी। जबकि 28 मार्च को यशवंतपुर से चलने वाली 22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली होकर लखनऊ आएगी।
बैठक का समापन : कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन और नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के बीच चली दो दिवसीय स्थाई वार्ता तंत्र का गुरुवार को समापन हो गया। यूनियन की ओर से रेल कालोनियों की दशा सुधारने , बेहतर चिकित्सा सेवा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। डीआरएम एसके सपरा ने इन समस्याओं का जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव, सीनियर डीपीओ बबल यादव, वीके यादव, एनआरएमयू के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह , मंडल मंत्री आर के पांडेय भी उपस्थित थे।