जंगीपुर में पुलिस और सपा नेताओं में भिड़ंत, पुलिस ने चलाई लाठी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर मंडी समिति में सोमवार शाम ईवीएम जमा करने के दौरान हंगामा हो गया। स्ट्रांग रूम में निजी वाहन से ईवीएम लेकर पहुंची महिला कार्मिक को देखकर सपा नेताओं ने वाहन को अंदर जाने पर आपत्ति जताई। पुलिस पर वाहन को रोकने और कार्रवाई का दबाव बनाया और जांच की बात करने लगे।
यातायात उप निरीक्षक वाहन निकलवाने के लिए सपा नेताओं से धक्का मुक्की करने तो मामला बिगड़ गया। सपा कार्यकर्ताओं ने दरोगा और सिपाही से अभद्रता कर दी। इस पर सिपाहियों ने लाठी चलाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक वीरेंद्र यादव से भी पुलिस की नोंकझोंक हो गई, हालांकि विधायक का तेवर देखकर पुलिसकर्मी शांत हो गए और प्राइवेट वाहन को लौटा दिया।
सात सीटों पर चुनाव के दौरान एक महिला कर्मचारी पीठासीन अधिकारी बनाई गई थी। वे केंद्र पर अपनी निजी कार से डयूटी पर गई थी और उसी से वापस भी जा रही थी। डयूटी समाप्त होने पर ईवीएम को अपनी कार में रखकर स्ट्रांग रूम में जमा करने पहुंच गई। मंडी समिति के गेट पर ईवीएम भरे बिना नंबर की प्राइवेट कार को अंदर जाता देखकर सपा नेताओं ने आपत्ति जताई और विधायक वीरेंद्र यादव को जानकारी दी।
जब तक विधायक पहुंचते पुलिस कर्मियों ने वाहन को बाहर ही रोक लिया और ईवीएम की जांच की बात कही। महिला कार्मिक ने यातायात प्रभारी अजय पांडे पर वाहन को अंदर भेजने की बात कही तो सपा कार्यकर्ता भडक गए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की और हाथापाई होती देखकर आसपास तैनात जवान भी आ गए और सपा नेताओं पर लाठी चला दी। इसके बाद विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने पुलिस की कार्रवाईका विरोध किया और शिकायत की चेतावनी दी। विधायक के दबाव में निजी वाहन को तत्काल लौटा दिया गया और फिर सरकार वाहन में ही ईवीएम को प्रवेश की बात कही।