Today Breaking News

आखिर बढ़ गए पेट्रोल, डीजल के दाम, आज 80 पैसे बढ़े पर अभी झटके बाकी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. इस बार 137 दिन के विराम के बाद आखिर कर आज ऐसा हो गया। आज सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा कर दिया। आज यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर की तगड़ी बढ़ोतरी हुई वहीं डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। दिल्ली के पेट्रोल पंप पर मंगलवार को पेट्रोल की कीमत जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर चला गया।

पिछले साल सितंबर में 8.15 रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल

पिछले साल नवंबर से पेट्रोल के दाम स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुना व के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिना में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। हालांकि इस बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कुछ कटौती की थी। हालांकि बीते साल सात नवंबर से इसके दाम स्थिर हैं।

पिछले साल 9.45 रुपये महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। 24 सितंबर 22 से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।

एलपीजी की कीमत भी बढ़ी

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के साथ ही सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में भी इजाफा कर दिया है। सरकार ने प्रति सिलेंडर 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब एक सिलेंडर की कीमत 949.50 होगी। अक्टूबर 2021 के बाद पहली 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर पर दाम बढ़ाए गए हैं।

आइए जानें आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली96.2187.47
मुंबई110.8295.00
चेन्नै102.1692.19
कोलकाता105.5190.62
भोपाल108.1191.70
रांची99.3392.41
बेंगलुरु101.4285.80
पटना111.5791.90
चंडीगढ़95.0181.63
लखनऊ96.0887.61
नोएडा96.3087.82

(स्रोत- IOC SMS)

कच्चे तेल में फिर तेजी

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से ही कच्चे तेल का बाजार गरम है। इस दौरान एक समय ऐसा आया कि कच्चा तेल प्रति बैरल 140 डॉलर के पार चला गया। हालांकि बीच में यह फिर वापस आया था और 100 डॉलर से भी नीचे चला गया था। लेकिन यह फिर से चढ़ने लगा है। अमेरिकी बाजार में सोमवार को कच्चा तेल फिर से चढ़ गया। उस दिन कारोबार की समाप्ति पर ब्रेंट क्रूड की कीमत बढ़ कर 115.61 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल भी 111.80 डॉलर पर पहुंच गया था।

'