Today Breaking News

गांजा पी रहे लोगों को टोका तो पुलिस पर किया हमला, 3 पुलिसक‍र्मी घायल - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली आने के साथ ही नशे का कारोबार भी पूर्वांचल में बढ़ गया है। होली से पहले ही गांवों में गांजे का कारोबार बढ़ गया है। गाजीपुर जिले में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। इस पर पुलिस कार्रवाई करने में जहां अक्षम है तो दूसरी ओर पुलिस भी बेलगाम नशेड़‍ियों पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रही है। इसी कड़ी में रविवार की आधी रात गांजे का नशा कर रहे लोगों को टोकने पर पुलिस पार्टी पर नशेड़‍ियों ने हमला बोलकर उनको जख्‍मी कर दिया। वहीं वारदात के दौरान पुलिस का वाहन भी तोड़कर क्षतिग्रस्‍त करने की कोशिश की गई है। 

इस मामले में रात में जहां घायल तीन पुलिस कर्मियों को पुलिस ने अस्‍पताल पहुंचाया तो क्षतिग्रस्‍त करने वाले वाहन को थाने पर पहुंचाया गया। इस मामले में पुलिस अब कार्रवाई करने जा रही है। जमानियां कोतवाली क्षेत्र के पांडेय मोड़ तिराहा के पास रविवार की देर रात करीब 12 बजे पुलिस की गाड़ी पर गांजा का सेवन कर रहे मुसहरों ने हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। हमले के दौरानआरक्षी अमरजीत यादव, रंजीत कुमार व अंकित कुमार व रोहित घायल हो गए। सूचना पाकर दल बल के साथ पहुंचे क्षेत्रधिकारी हितेंद्र कृष्ण व कोतवाल संपूर्णानंद राय मौके पर पहुंच कर घायल आरक्षियों को उपचार के लिए पीएचसी भेजा।

मौके पर सैकड़ों की संख्या में एकत्रित मुसहरों को लाठी भांज कर खदेड़ा गया। सूचना पर सर्किल के दिलदारनगर, गहमर, सुहवल, रेवतीपुर, नगसर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान मुसहर बस्ती में जाकर छह महिलाओं सहित 20 पुरुषों को पकड़कर कोतवाली ले आया गया। घायल आरक्षियों का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है। कोतवाल ने बताया कि छह की संख्या में मुसहर पांडेय मोड़ के पास बैठकर गांजा पी रहे थे पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उग्र हो गए और पुलिस की गाड़ी पर हमला कर चार आरक्षियों को घायल कर दिए। इस मामले में 26 लोगों की गिरफ्तारी कर विधिक कारवाई की जा रही है।

'