ट्रेनों में भीड़ से यात्री बेहाल, नहीं मिल रहा रिजर्वेशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-मऊ रेलखण्ड पर एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ हो रही है। इसके चलते यात्रियों का बुरा हाल है। भीड़ के चलते कई बार तो यात्रियों को अपनी यात्रा ही रद्द करते भी देखा जाता है। यात्रियों ने मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बन्द पड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को पुनः चलाने के साथ ही संचालित हो रही ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जाय।
सोमवार की सुबह भटनी से चलकर वाराणसी सिटी तक जाने वाली 05147 अप पैसेंजर ट्रेन के स्थानीय स्टेशन पर पहुंचते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ थी, जो वाराणसी की तरफ यात्रा करने के लिए इस ट्रेन को पकड़ने के लिए एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए। कईयों ने तो भीड़ को देखते हुए यात्रा ही स्थगित कर दी अथवा दूसरी ट्रेन को पकड़कर रवाना हुए।
यात्रियों का कहना है कि छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस के 19 मार्च तक बन्द रहने तथा 55135/55136 तमसा पैसेंजर ट्रेन के अब तक चालू न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल से ही बन्द पड़ी आजमगढ़ से वाया मऊ होते हुए वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली तमसा पैसेंजर ट्रेन सहित इस रूट की कुछ अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों को रेलवे प्रशासन द्वारा अब तक चालू न किये जाने से जनता में आक्रोश व्याप्त है।