जमानियां में चल रहा अवैध खनन का खेल, वाहनों में ढोए जा रहे ओवरलोड बालू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां के हमीद सेतु से रात के अंधेरे में एक बार फिर पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोडिंग एवं लाल बालू का खेल शुरू हो चुका है। इसके कारण सेतु पर खतरा मंडराने लगा है।
रजागंज पुलिस चौकी के पास ओवरलोड वाहनों पर निगरानी के लिए लगाए सीसीटीवी कैमरा का भी कोई महत्व नहीं रह गया है । लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की कि इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस ओवरलोड वाहनों के संचालन में परिवहन विभाग की भी संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है, पुल से होकर गुजरने वाले इन वाहनों से लदे सामान के हिसाब से इनका रेट निर्धारित है ,अगर चालक मनमाफिक सुविधा शुल्क देने से इन्कार करते हैं तो उन्हें दूसरे मार्गों से होकर जाने व पुल की वर्तमान स्थिति का हवाला देकर लौटा दिया जाता है ।
ओवरलोडिंग का यह पूरा खेल शाम ढलते ही एवं सूर्य ने निकलने से पहले तक बेलगाम तरीके से चलता है । लोगों ने बताया कि इसी खेल में पूर्व में कई पुलिस कर्मियों पर गाज भी गिर चुकी है जबकि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली क्षेत्र की रजागंज के तत्कालीन चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर कर दिया था।
बीते दिसम्बर माह में तत्कालीन डीएम ने खुद सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर त्रिमुहानी से वाहनों से अवैध वसूली करते रंगे हाथ दबोच लिया था, इस मामले में कुछ पुलिस कर्मियों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगवाया था।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों का संचालन किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा, टूटे हाईटगेज बैरियर को जल्द लगवाने का निर्देश दिया गया है। ओवरलोडिंग में लिप्त खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।