होली से पहले वेबसाइट से AC बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, इन शहरों के लिए होगा संचालन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. होलिकोत्सव पर्व पर परिवहन निगम प्रशासन ने अपनी नई वेबसाइट से आनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है। इस नई वेबसाइट में 774 एसी सेवाओं की समय-सारिणी और किराये की फीडिंग कर दी गई है जिन लोगों को ट्रेनों में आरक्षण नहीं मिल पाया है, वे रोडवेज बसों में अपनी सीट बुक करा सकते हैं। वहीं, मोबाइल से बुकिंग की भी सुविधा आगामी दो दिनों में शुरू हो जाएगी।
पुरानी वाली वेबसाइट बंद कर दी गई है। नई वेबसाइट www.onlineupsrtc.co.in है। करीब 212 रूटों पर चलने वाली एसी सेवाओं में सीटों की आनलाइन बुकिंग खोली गई है। यात्री परिवहन निगम की एसी सेवाओं में सीटों की अग्रिम बुकिंग वेबसाइट पर जाकर कर सकता है। परिवहन निगम के एमडी आरपी सिंह और अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने बीते शुक्रवार को इस नई वेबसाइट की औपचारिक शुरुआत कर दी है।
इसके माध्यम से यात्री लखनऊ देहरादून, लखनऊ-दिल्ली, लखनऊ-चंडीगढ़, लखनऊ-आगरा, प्रयागराज-वाराणसी से गोरखपुर-कौशांबी समेत कई अन्य जिलों की वातानुकूलित सेवाओं में सीट बुक करा सकता है। आनलाइन बुकिंग में यात्री डिजिटल पेमेंट से टिकट का भुगतान कर सकते हैं। इसमें यूपीआई, क्यूआर कोड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वैलेट तथा नेट बैकिंग का इस्तेमाल यात्री सीट बुकिंग के लिए कर सकता है। इसका पूरा ब्योरा यात्री के मोबाइल भेजा जाता है।
अभी समय है सीट खाली हैः रंगोत्सव पर्व में अपने घर आ रहे लोगों के लिए रोडवेज की एसी सेवाओं में अभी स्थान है जिन यात्रियों को ट्रेन में स्थान नहीं मिल पाया है वह तत्काल सीट बुक करा सकते हैं।