Today Breaking News

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पहली ही महाशिवरात्रि पर टूटा दर्शनार्थियों का रिकार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का निर्माण होने के बाद पहली ही महाशिवरात्रि के पर्व पर दर्शनार्थियों का रिकॉर्ड टूट गया है। मंगलवार को देश भर से लाखों श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। पीएम मोदी ने 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। 

विश्वनाथ धाम बनने के बाद पहला ऐसा मौका था जब श्रद्धालु सीधे गंगा से जल लेकर बाबा का अभिषेक करने गर्भगृह तक पहुंचे। मंगला आरती के बाद भोर में 4:00 बजे मंदिर का पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। मंदिर खुलते ही हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय की गूंज पूरे परिसर में गूंजती रही।

लंबी लाइनों में कतारबद्ध दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आतुर दिखे। दर्शनार्थी कई घंटों के इंतजार के बाद बाबा के दरबार में जब पहुंचे तो विश्वनाथ धाम की भव्य सजावट और गर्भ गृह के स्वर्ण मंडन का कार्य देखकर अभिभूत हो गए। दूध जल बेलपत्र फूल माला से बाबा का अभिषेक कर सभी श्रद्धालुओं ने मंगल कामना की। 

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे तक लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं और  रात 10:00 बजे तक लगभग साढ़े पांच लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर चुके थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार बनाए गए थे। 

 इसके साथ ही पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई थी। दर्शनार्थियों को बाबा के दर्शन के लिए कम समय का इंतजार करना पड़े। इसके लिए चारों ओर से बैरिकेडिंग कर एक सुगम मार्ग तैयार कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि दर्शनार्थियों को कतार बंद होने के बाद भी बाबा का दर्शन मिलता रहे इसके लिए जगह-जगह बड़ी-बड़ी एलईडी टीवी पर गर्भगृह का सजीव प्रसारण भी किया जाता रहा। 

चारों प्रहर की आरती कुछ देर में होगी शुरू

महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा के गर्भगृह में रात में चार पहर की आरती भी होगी। पहले प्रहर की आरती रात 10:50 से रात 12:30 बजे तक चलेगी। दूसरे प्रहर की आरती रात 1:20 बजे से 2:30 बजे तक होगी। तीसरे प्रहर की आरती 2 मार्च की तड़के 3 से 4:25 बजे तक तथा चौथे प्रहर की आरती सुबह 05 बजे से 6:15 बजे तक होगी।

'