Today Breaking News

निकाय एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन 15 मार्च से, तैयारी तेज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव की हार-जीत की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुई कि जिले में फिर से एमएलसी चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ने लगी है। हालांकि अभी 15 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी, लेकिन चुनाव के जोड़-तोड़ में सभी प्रमुख पार्टियां लग गई हैं। वहीं जिला निर्वाचन कार्यालय में भी इसकी तैयारी के लिए कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। एमएलसी चुनाव में लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी।

नामांकन अपर जिलाधिकारी भू व राजस्व कोर्ट में होगा। इसके आसपास सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। सहायक निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि 15 से 19 मार्च तक नामांकन सुबह 11 से तीन बजे तक किया जाएगा। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 23 मार्च को उम्मीदवार नाम वापसी ले सकेंगे। इसी के साथ चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 

चुनाव प्रक्रिया हो गई थी स्थगित

पहले इस चुनाव की अधिसूचना चार फरवरी को जारी हुई थी। पांच फरवरी तक उम्मींदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा। तीन मार्च को मतदान होना था, लेकिन विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के अनुरोध पर पांच फरवरी को यह चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। पहले लिए गए पर्चे होंगे मान्य

उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन प्रत्याशियों ने चार और पांच फरवरी को नामांकन पत्र लिए थे, वे मान्य होंगे। फरवरी में अधिसूचना जारी होने पर कुल दो प्रत्याशियों ने पर्चा लिया था, नामांकन किसी ने नहीं किया था।

'