Today Breaking News

वोट डालने के लिए नेपाल से गाजीपुर आए निखलेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विसानसभा चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि वोट देने के लिए विदेश से ही नहीं देश के विभिन्न महानगरों व अन्य जिलों से लोग अपने गृह जनपद पहुंच गए हैं। ये लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपना वोट देकर दूसरे लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

गाजीपुर जिले के सैदपुर विधानसभा के भुझेहुवा गांव निवासी निखलेश मिश्रा नेपाल के लुंबनी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से लुंबनी (नेपाल) की दूरी 50 किलोमीटर है। निखलेश मिश्रा भुझेहुवा बूथ संख्या- आठ पर मतदान किए। उन्होंने बताया की मतदान करने के लिए ही गांव आए हैं। 

निखलेश पत्नी निधि मिश्रा व बच्चे के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। हमें हरहाल में इस दायित्व का निर्वहन करते हुए वोट डालना चाहिए। पांच साल में एक बार ही इस महापर्व में हिस्‍सा लेने का अवसर मिलता है।

रोजी-रोजगार व शिक्षा के लिए रहते दूसरे शहरों में :-

पूर्वांचल के गाजीपुर, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी समेत अन्य जिलों के लोग नौकरी, रोजगार, शिक्षा आदि के लिए दूसरे शहरों में जाकर बस गए हैं। इसके बाद भी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत से लोग सक्रिय रहते हैं। चुनाव के पहले ही हजारों लोग अपने गृह जनपद आ गए हैं। जो सोमवार को मतदान केंद्रों पर जाकर वोट दे रहे हैं। वहीं मतदान करने के कुछ दिन बाद ये अपने-अपने काम पर चले जाएंगे।

 
 '