15 फीट गहरे कुएं में मिला नवजात, चाइल्ड हेल्थ केयर को सौंपा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मरदह थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव में स्थित शिव मंदिर के सामने बृजनाथ सिंह के दरवाजे पर स्थित कुआं सूखा है, जो लगभग 15 फीट गहरा है। सोमवार की सुबह छह बजे कुएं से बच्चे के रोने की आवाज आई तो अगल-बगल की महिलाओं ने जाकर देखा तो कुएं से आवाज निकल रही थी।
धीरे - धीरे यह बात गांव सहित क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने सीढ़ी लगाकर बच्चे को कुएं से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर मेडिकल चेकअप कराया, जहां बच्चा स्वस्थ पाया गया।
इसके बाद नवजात को चाइल्ड हेल्थ केयर को सौंप दिया गया। वहीं दूसरी ओर गांव के आधा दर्जन लोग बच्चे को गोद लेने के लिए लालायित रहे, लेकिन सबके अरमानों पर पानी फिर गया। चाइल्ड हेल्थ केयर बच्चे को लेकर जनपद स्थित मुख्यालय पर चली गई। इस वाकये को लेकर गांव सहित क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा होती रही।