Today Breaking News

अयोध्या में जल्द होगा STF की यूनिट का गठन, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा भी होगी और पुख्ता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अयोध्या में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नई यूनिट स्थापित होने के साथ ही आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) व अभिसूचना विभाग भी और मजबूत होगा। कानून-व्यवस्था के जिस मुद्दे पर सरकार ने विरोधियाें को चुनाव में धूल चटाई, उसे और बेहतर बनाने के लिए पुलिस की विभिन्न शाखाओं में 916 नये पदों का सृजन किया गया है। अयोध्या की संवेदनशीलता को देखते हुए शासन ने वहां एसटीएफ की सक्रियता बढ़ाने का निर्णय किया था। राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में नये सिरे से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये जाने की कसरत चल रही है। इसी कड़ी में अब वहां जल्द एसटीएफ की यूनिट स्थापित होगी। शासन ने इसका आदेश जारी कर दिया है। हर जिले में फिंगर प्रिंट यूनिट भी हाेगी।

अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट के लिए 12 नये पदों का सृजन किया गया है। इनमें निरीक्षक का एक, उपनिरीक्षक के चार, कंप्यूटर आपरेटर के चार तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चार पद शामिल हैं। इसी तरह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के प्रस्तावित सुरक्षा माडल के अनुरूप वहां सुरक्षा के और पुख्ता बंदाेबस्त किये जायेंगे। इसके लिए 61 नये पदों का सृजन किया गया है। इनमें रेडियो निरीक्षक का एक, रेडियो उपनिरीक्षक के दो, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 27, उपनिरीक्षक गोपनीय के दो, उपनिरीक्षक लेखा के दो, हेड आपरेटर के आठ, सहायक उपनिरीक्षक लेखा के दो, सहायक परिचालक रेडियो के छह व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 11 पद शामिल हैं।

देशविरोधी गतिविधियों व घुसपैठ के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) को भी लगातार मजबूत कर रहा है। नेपाल सीमा से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक एटीएस की नई इकाइयों के गठन का काम तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में शासन ने एटीएस के 68 नये पदों का सृजन कर उनकी जनशक्ति का विस्तार कर दिया है। एटीएस में निरीक्षक नागरिक पुलिस के 15, निरीक्षक एमटी का एक, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के सात, उपनिरीक्षक गोपनीय के पांच, कंप्यूटर आपरेट के 15 व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 25 नये पद सृजित किये गये हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सभी पद आउटसोर्सिंग से भरे जायेंगे।

अभिसूचना विभाग के लिए 170 नये पदः शासन ने अभिसूचना विभाग के पुनर्गठन व सुदृढ़ीकरण के लिए भी बड़ा कदम उठाया है। अभिसूचना तंत्र को और मतबूत किये जाने के लिए 170 नये पद सृजित किये गये हैं। अभिसूचना विभाग में निरीक्षक लेखा का एक, उपनिरीक्षक गोपनीय के 20, उपनिरीक्षक लिपिक के 16, उपनिरीक्षक लेखा के 14, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक के 39, सहायक उपनिरीक्षक लेखा के 14 व चतुर्थ श्रेणी के 66 नये पद सृजित किये गये हैं।

16 साइबर क्राइम थानों के लिए 158 पदः शासन ने 16 परिक्षेत्रीय मुख्यालय स्तर पर साइबर क्राइम पुलिस थानों को और मजबूत बनाने का निर्णय किया है। परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों व मुख्यालय साइबर क्राइम के लिए 158 नये पद सृजित किये गये हैं। इनमें निरीक्षक नागरिक पुलिस के 65, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 51, उपनिरीक्षक लिपिक का एक, उपनिरीक्षक लेखा के दो, सहायक उपनिरीक्षक लिपिक के पांच, सहायक उपनिरीक्षक लेखा के दो व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 32 पद शामिल हैं।

हर जिले में होगी फिंगर प्रिंट यूनिटः प्रदेश के 75 जिलों में फिंगर प्रिंट यूनिट के लिए 300 पद सृजित किये गये हैं। इनमें निरीक्षक नागरिक पुलिस के 75, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 150 व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 75 पद शामिल हैं। 

आठ एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए नये 147 पदः रीजनल कनेक्टीविटी स्कीम के तहत चयनित आठ एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए 147 नये पदों का सृजन किया गया है। इनमें निरीक्षक नागरिक पुलिस के आठ, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 119, चतुर्थ श्रेणी कर्मी व ट्रेडमैन के दस-दस पद शामिल हैं।

'