Today Breaking News

NMC School Dullahapur: आखिर ऐसी कौन सी आफ़त आ गयी कि ड्राइवर अंकल ने ठेके पर गाड़ी खड़ी कर दी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली बीत गयी छुट्टियां ख़तम स्कूल और ऑफिस शुरू लेकिन गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर (Dullahapur) स्थित (NMC School Dullahapur) न्यू मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल दुल्लहपुर (New Modern Children School Dullahapur) एक फ़ोटो वायरल हो रही है हलाकि होली पर ड्राई डे के बावजूद गाजीपुर जिले के तमाम ठेकों से शराब एवं बीयर बेची गई। 

इस मामले का फ़ोटो/वीडियो वायरल भी हुआ। आबकारी की टीम मामले की जांच में जुटी है।

तस्वीर में न्यू मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल की बस दुल्लहपुर (New Modern Children School Dullahapur) जो की स्कूल के बच्चों से भरी थी उसको दुल्लहपुर के अमारी स्थित शराब और बियर की दूकान के सामने खड़ी किया हुआ मिला. सूत्रों के अनुशार चालक मदिरा प्रेमी है और इसी कारण उसने बच्चों से भरी स्कूल बस रोड पर खड़ी कर शराब लेने गया था.

'