Today Breaking News

गाजीपुर में 3 लाख 51 हजार 455 नौनिहालों को पिलाई गई दवा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत हुई। नगरीय स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना पर प्रभारी सीएमओ डा.केके वर्मा ने पांच वर्ष तक के बच्चे को दवा पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देर शाम तक चले अभियान में 3 लाख 51 हजार 455 नौनिहालों को दवा पिलाई गई। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम 21 मार्च से घर-घर पहुंचकर नौनिहालों को पोलियों की दवा पिलाने का काम करेगी।

कोरोना संक्रमण काल के चलते पल्स पोलियो अभियान बंद चल रहा था। ऐसे में स्थितियां सामान्य होने के बाद अभियान की शुरूआत की गई। शासन की ओर से जनपद के 5.49 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके वर्मा ने बताया कि शून्य से पांचसाल तक के बच्चों के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

इस खुराक के पीने से बच्चों को पोलियो और अन्य बीमारियों से आसानी से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस बार इजराइल में एक केस मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन एक बार फिर से पल्स पोलियो कार्यक्रम के माध्यम से पोलियो को जड़ से खत्म करने का ठाना है। कोरोना महामारी के चलते लगातार दो साल से पल्स पोलियो कार्यक्रम स्थगित था। 

अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में 2009 बूथ बनाए गए थे। अब 21 मार्च से 27 मार्च तक टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। छूटे हुए बच्चों को 28 मार्च को स्पेशल कार्यक्रम के तहत पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। डब्ल्यूएचओ के एसएमओ विनय शंकर दूबे ने बताया पोलियो या पोलियोमेलाइटिस एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है जो वायरस से होती है। 

यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। साथ ही यह वायरस जिस भी व्यक्ति में प्रवेश करता है उसके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है जिसकी वजह से लकवा भी हो सकता है। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार, डीपीएम प्रभुनाथ, डॉ ईशानी वर्धन, अर्बन आशा निर्मला देेवी आदि मौजूद रही।

'