मौसम विभाग ने जारी किया भीषण गर्मी का अलर्ट, पूर्वांचल में 30 मार्च को हीट वेव का दिखेगा असर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल में मौसम का रुख काफी चुनौतीपूर्ण होने के बीच अब और भी तल्खी का दौर आने जा रहा है। मौसम में लू के थपेड़ों का अहसास अब स्वास्थ्य को आगामी 30 मार्च से अधिक चुनौती मिलने लगेगा। मौसम विभाग की ओर से तीस मार्च को हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। इस लिहाज से संभावना है कि सप्ताह भर में पारा 40 डिग्री के ऊपर चला जाएगा और मौसम का रुख तल्खी भरा हो जाएगा। वहीं माना जा रहा है कि आने वाले पखवारे से हीट वेव का असर स्थाई हो जाएगा।
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 43 फीसद और न्यूनतम 17 फीसद दर्ज किया गया। इस लिहाज से वाराणसी में यह सबसे कम आर्द्रता का स्तर है जो दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की ओर से तीस मार्च को हीट वेव का अंदेशा भी मौसम विभाग ने जाहिर किया है। मौसम विभाग की ओर से यह संकेत मार्च माह में ही भीषण गर्मी का संकेत दे रहा है.
मौसम विज्ञानी मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में जहां तापमान में अधिकता का संकेत है तो वहीं दूसरी ओर वातावरण में हीट वेव चलने से गर्मी का असर भी व्यापक नजर आने लगेगा। मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी होने के बाद से पूर्वांचल में मौसमी रुख चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। माना जा रहा है कि अब गर्मियां अपने चरम की ओर बढ़ चली हैं। ऐसे में पारे में इजाफा मौसमी बदलाव का संकेत है। जबकि सीजन में पहली बार हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है। वहीं सैटेलाइट तस्वीरों में पूर्वांचल और उसके आसपास नमी का अभाव होने की वजह से बादलों की सक्रियता भी नदारद है।