संदिग्ध हाल में विवाहिता की मौत, चार पर दहेज हत्या का मुकदमा - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र के मदनपुरा गांव के हरिजन बस्ती में शुक्रवार की सुबह विवाहिता नीलम (22) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पिता रमेश राम की तहरीर पर पुलिस ने सास, पति, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर घटना के जांच में जुट गई।
मदनपुरा गांव के हरिजन बस्ती निवासी राकेश राम की पत्नी नीलम देवी सुबह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाई गई। ससुरालीजन ने घटना की जानकारी नीलम के मायके लोटवा दी। सूचना पाकर पिता रमेश राम स्वजन संग पहुंचे। वहां पहुंचे ही विवाद शुरू हो गई और श्वसुर और दामाद व उसके भाई बेचू राम में मारपीट हो गई। फिर डायल 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। पिता रमेश राम ने मायके वालों पर नीलम की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि 12 जून 2021 को पुत्री नीलम की शादी मदनपुरा गांव के राकेश राम से की थी। आए दिन राकेश और नीलम के बीच आपसी विवाद होता रहता था। करीब एक माह पहले नीलम के मायके वालों ने स्टेशन चौकी पुलिस को सूचना देते हुए नीलम को अपने घर ले गए।
जिसके बाद बिरादरी की पंचायत के बाद नीलम को विदा कर पुन: उसके ससुराल भेज दिया। जिसके बाद भी पति पत्नी में विवाद होता रहा और पुत्री को मार दिए। कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि पिता रमेश राम की तहरीर पर पति राकेश, जेठ बेचू राम, जेठानी सोनी व सास धर्मवती के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।