Today Breaking News

फल मंडी में दक्षिण भारत के आम ने दी दस्‍तक, कीमतें उड़ा देंगी आपके होश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पूर्वांचल की मंडी में गर्मियों की दस्‍तक होने के साथ ही आम की दस्‍तक फल की मंडियों में हो चुकी है। शुरुआत में हापुस के साथ ही तोतापरी सहित बैगन पोली और अन्‍य दक्षिण भारतीय आम की प्रजातियों की दस्‍तक बाजार में होने से कारोबार का जायका जल्‍द ही बढ़ने की उम्‍मीद जगी है। 

फलों के राजा आम का आखिरकार आगमन पूर्वांचल की बड़ी मंडियों में से एक वाराणसी की मंडी में भी हो चुकी है। वहीं होली पर संतरे सहित अंगूर की मांग में तेजी आई है। पहड़िया मंडी में होली से पहले फलों के राजा आम का आगमन होने के साथ ही फलों के राजा की पूछ शुरू हो गई है। हालांकि, आम के फलों की जरूरत के हिसाब से ही मंगाया जा रहा है। आम की दो प्रजाति हैदराबाद और मद्रास से बैगन पोली और महाराष्‍ट्र का चर्चित  परी आना शुरू हो गया है।

आम की खुदरा बाजार में कीमत 180 रुपया प्रति किलो से लेकर 200 रुपया प्रति किलो है। जबकि थोक रेट में बिक्री का दौर शुरू हो चुका है। आम के थोक व्यापारी मातादीन सोनकर और किशन सोनकर की माने तो हर बार आम की आवक होली के बाद होती थी। लेकिन इस बार होली से पहले ही आम के फलों का आवक शुरू हो गई है। जो अब कच्चे पक्के कई वैरायटी के साथ अगस्त के अंत तक बाजार में आम की आवक होती रहेगी।

प्रमुख फलों के थोक रेट : होली त्यौहार के हिसाब से थोक मंडी का रेट अनार 950 रुपया में 10 किलो की पेटी, सेव 2200 रुपया में 23 किलो की पेटी, संतरा 1400 रुपया में 20 किलो की पेटी, केला 2200 रुपया कुंतल, कीवी 1800 रुपया में 10 किलो की पेटी, अंगूर पीला 800 रुपया में 20 किलो की पेटी, अंगूर काला 700 रुपया में 10 किलो की पेटी, नारियल सूखा 20 रुपया पीस, नारियल हरा डाभ 45 रुपया में एक पीस, शारदा पीला खरबूजा 1200 रुपए में 20 किलो की पेटी, हीरामन 600 रुपया में 20 किलो की पेटी, अमरूद 1700 रुपया में 18 किलो की पेटी, स्ट्रॉबेरी 600 रुपया पेटी जिसमें 8 पीस के डब्बे रहेंगे, ड्रैगन 600 रुपया पेटी जिसमें 14 पीस, रामफल 150 रुपया किलो थोक रेट में मिल रहा है।

'