Today Breaking News

तमंचा लेकर मंदिर में घुसा सिरफिरा, पहले की तोड़फोड़ फिर लगा दी आग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, उन्नाव. यूपी के उन्नाव शहर के हजारीटोला मोहल्ला स्थित श्रीसिद्धनाथ मंदिर में गुरुवार दोपहर तमंचा लेकर एक सिरफिरा घुस गया। तोड़फोड़ करते हुए पुजारी से मारपीट करने लगा। पुजारी किसी तरह जान बचाकर मंदिर के बाहर भागा और चीखने चिल्लाने पर मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। युवक ने खुद को मंदिर में बंद कर लिया और आग लगा दी। जानकारी पर कोतवाली से भारी फोर्स पहुंचा। सीओ व इंस्पेक्टर और स्वाट टीम ने आधा घंटे बाद दरवाजे तोड़ कर युवक को हिरासत में लिया। 

श्रीसिद्धनाथ मंदिर में दोपहर 12 बजे एबी नगर का संतोष तमंचा लेकर घुस गया और पुजारी अमरीश गोस्वामी को मारने पीटने लगा। विरोध पर मंदिर का दरवाजा बंद करने लगा। पुजारी ने मंदिर से बाहर भाग जान बचाई। चिल्लाने पर मंदिर में मौजूद भक्तों में भगदड़ मच गई। जानकारी पर सीओ कृपा शंकर व  कोतवाली  व किला चौकी फोर्स, एक्शन मोबाइल को तत्काल मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर कोतवाली ओपी राय व स्वाट टीम प्रभारी गौरव बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ मंदिर में प्रवेश किया। करीब आधे घंटे तक जद्दोजहद करते रहे मगर उसने दरवाजा नहीं खोला। 

तब दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस ने सिरफिरे को हिरासत में लिया। उसके पास से पुलिस ने एक असलहा भी बरामद किया है। सिरफिरे युवक ने मंदिर के अंदर आग लगाने के साथ ही टाइल्स और त्रिशूल तोड़ दिया। इंस्पेक्टर ओपी राय ने बताया कि पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मंदिर परिसर में रहने वाले पुजारी ने बताया कि युवक को पहले कभी नहीं देखा है। पुलिस समय से न आती तो तमंचे से कुछ भी कर सकता था।

हाथापाई पर पुलिस ने पीट हवालात में डाला

संतोष ने पुलिस से भी हाथापाई की। कोतवाली पहुंचने पर भी तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस ने उसे पीटा और हथकड़ी लगाकर हवालात में डाल दिया। पुलिस से हाथापाईे का वीडियो भी वायरल होता रहा। उधर, लोगों का कहना है कि संतोष के दो बच्चे व पत्नी है। आर्थिक तंगी के चलते उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है। 

हिन्दू संगठनों में रोष

हिन्दू संगठन व मंदिर पदाधिकारियों में मामले को लेकर खासा रोष रहा। हिंदू जागरण मंच प्रांतीय प्रभारी विमल द्विवेदी के अलावा मंदिर के पुजारी अम्बरीश गोस्वामी व मंदिर समिति अध्यक्ष देवेंद्र कुमार महेश्वरी आदि ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। 

'