Today Breaking News

बलिया वाले होली पर गटक गए 3 करोड़ की शराब, आबकारी विभाग गदगद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. होली को नशेड़‍ियों का भी त्‍योहार कहा जाता है। वैसे भी होली पर पूर्व में भी नशे का कारोबार खूब परवान चढ़ता रहा है। वहीं बलिया जिला बिहार से सटा होने की वजह से जिले में शराब की खपत बिहार के लोगों की वजह से खूब होता है। इसी कड़ी में इस बार होली पर शराब पीने वालों की वजह से आबकारी विभाग की खूब इनकम भी हुई है। शराब के इस व्‍यापक स्‍तर पर खपत की वजह से जहां आबकारी विभाग के अधिकारी मुदित हैं तो वहीं दूसरी ओर शराब की खपत के बाद होने वाले उत्‍पात से पुलिस के लिए भी चुनौती खड़ी हो गई है।    

होली के त्योहार पर बलिया जनपदवासी तीन करोड़ की शराब पी गए। आम दिन के अपेक्षा दो से तीन गुना बिक्री से आबकारी विभाग गदगद है। सबसे ज्यादा अंग्रेजी शराब की बिक्री हुई है। होली को लेकर दुकानदारों ने हर माह से ज्यादा माल का उठान किया था। जिले में होली दो दिन होने के कारण दुकान 18 को बंद रही। दूसरे दिन दोपहर बाद दुकानें खुली तो लोग बचा खुचा खरीद लिए। 

होली के एक दिन पूर्व 17 मार्च को सुबह से देर रात तक शराब की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही। इससे कई दुकानों पर अंग्रेजी ब्रांडेड शराब का स्टॉक जल्द ही खत्म हो गया। लोग एक दुकान से दूसरी दुकान पर दौड़ते नजर आए। शनिवार को जब दोपहर दो बजे दुकानें खुलीं तो लोगों को बचे हुए माल से काम चलाना पड़ा। गोदाम पर माल उठान के लिए दुकानदारों की भारी भीड़ रही।

बोले आबकारी अधिकारी : होली त्योहार पर आम दिन के अपेक्षा दोगुना से तीन गुना शराब की बिक्री बढ़ जाती है। जिले में हर दिन देसी व अंग्रेजी शराब की औसतन 1.10 करोड़ की बिक्री होती है। होली पर बंदी के बावजूद बिक्री अच्छी रही। - अनुपम राजन, जिला आबकारी अधिकारी।

'