गाजीपुर में मनाया गया विश्व गौरैया दिवस; कृष्णानंद राय ने गौरैया चालीसा की रचना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर (Ghazipur News) में आज विश्व गौरैया दिवस है। भारत के गांवों में घर-घर में चूंचूं करती नन्ही गौरैया किसका मन नहीं मोह लेती लेकिन बढ़ते प्रदूषण, कंक्रीट के बनते घर तथा घनी आबादी के कारण और मोबाइल टावरों के प्रभाव से गौरैया का जीवन संकट में पड गया है तथा लुप्त पक्षियों की श्रेणी में पहुंच गई है।
गौरैया चालीसा की भी रचना की है
विश्व गौरैया दिवस पर गाजीपुर जिले के बैजलपुर निवासी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गंगापुत्र से सम्मानित पर्यावरणविद कृष्णानंद राय न केवल विश्व गौरैया दिवस पर बल्कि वर्ष भर गौरैया संरक्षण का स्लोगन अपने शरीर से चिपकाए निरंतर गाजीपुर तथा राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में साइकिल से भ्रमण कर गौरैया संरक्षण के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने गोरिया चालीसा की भी रचना की है।
बुद्धिजीवी युवक युवतियां भी शामिल हुए
उनके सहयोग में लखनऊ विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग की प्रोफेसर अमिता कनौजिया एवं लखनऊ के अनेक बुद्धिजीवी युवक युवतियां भी शामिल हो चुके हैं। विश्व गौरैया दिवस को गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसके अलावा ये शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु भी मनाया जाता है। इसे हर साल 20 मार्च के दिन मनाया जाता है।