Today Breaking News

संविधान की अब क्या शपथ लेंगे अखिलेश, मैं आतंकवादियों की रक्षा करूंगा - नड्डा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर के मझवा विधानसभा क्षेत्र में निषाद पार्टी और बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में सभा के दौरान जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. जेपी नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव जब सीएम थे तो वह आतंकवादियों के केस वापस लेते थे. 26 अप्रैल 2012 को अखिलेश ने एक सरकारी आर्डर से 15 मुकदमे वापस लिए. यह सारे बम कांड के मामले हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा था कि मुकदमे वापस नहीं हो सकते. अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के रूप में आतंकवादी के केस वापस नहीं ले सकते. उन्होंने कहा कि अखिलेश क्या शपथ लेंगे कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि आतंकवादियों की रक्षा करूंगा.

उन्होंने कहा कि हमको याद रखना चाहिए ऐसे मुख्यमंत्रियों को उत्तर प्रदेश की राजनीति में नहीं लाना चाहिए जो आतंकवादियों का केस वापस लें. 31 दिसंबर की रात 1 जनवरी की सुबह रात को 2:00 बजे रामपुर के सीआरपीएफ के कैंप पर ak-56 से आतंकवादियों का हमला होता है. 7 जवान मारे जाते हैं. 7 माताओं की कोख सूनी होती है. सात बहनें विधवा होती हैं. 7 परिवारों के बच्चे अनाथ हो जाते हैं. यूपी की एसटीएफ और देश की एनआईए के एक व्यक्ति को नेपाल और भारत की बॉर्डर पर पकड़ती है, जिसका नाम शाहबुद्दीन है. यह सहाबुद्दीन बिहार का रहने वाला है. जब उससे पूछताछ होती है तो पता चलता है यह इंडियन मुजाहिद्दीन का कमांडर इन चीफ है.

जेपी नड्डा ने कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा लगता है. 26 अप्रैल 2012 को बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश एक आर्डर निकालते हैं. जिस आर्डर में लिखते हैं उत्तर प्रदेश में सामाजिक सौहार्द के लिए मैं शहाबुद्दीन का केस वापस लेता हूं. आप बताइए रक्षक ही भक्षक है. उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री शपथ लेता है मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं संविधान की रक्षा करूंगा. संविधान की अखिलेश क्या शपथ लेंगे कि मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं की आतंकवादियों की रक्षा करूंगा. उनके जीवन की रक्षा करूंगा. उनको बिरयानी खिलाऊंगा.

मझवां विधान सभा क्षेत्र के पैड़ापुर में आयोजित निषाद पार्टी की जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम सब बिना मास्क के सट सटकर बैठे हैं. यह डबल इंजन सरकार की डबल डोज का कमाल है. अखिलेश ने कहा था टीका मत लगवाना. यह भाजपा का टीका है. अखिलेश ने तो खुद टीका लगवाया और लोगों से मत लगवाना कहते रहे.

'