Today Breaking News

हाईस्कूल और इण्टर पास सहायिकाओं को स्मार्टफोन देने का निर्देश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर आई सभी आंगनबाड़ियों और सुपरवाइजर के साथ ही सीडीपीओ को प्रदर्शित किए गए पोषण प्रदर्शनी को अमली रूप में लाने और इसे आम जनता पहुंचाने का बात कही। पोषण पखवाड़ा जो शासन की प्राथमिकता में शामिल है, इसका असर आम जन में देखने को मिले, इसके साथ ही सहायिका हाईस्कूल व इण्टर पास हैं, उन्हें स्मार्टफोन देने का भी निर्देश दिया, ताकि वह विभागीय कार्यों में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि 4 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा को शासन ने दो कैटेगरी में बांटा है। इसमें 21 से 27 मार्च तक स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा, जिसमें 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की लंबाई, ऊंचाई, वजन की माप करना और पोषण ट्रैकर पर डाटा फिड करना है। साथ ही सभी तीनों पैरामीटर के आधार पर स्वस्थ बच्चों का ई-प्रमाण पत्र जारी करना शामिल है, जो डब्ल्यूएचओ के मानक पर आधारित है। 

इसके अलावा सैम व मैम बच्चों का डाटा शेयर करना भी शामिल है, वही 28 मार्च से 4 अप्रैल तक जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही जल संरक्षण एवं प्रबंधन ने समुदाय एवं संस्थाओं का सहयोग लेना।

आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्षा जल संचयन के ढांचे को बढ़ावा देना। किशोर, बालिका व गर्भवती महिला व धात्री महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम व उपचार के बारे में सरल तरीके से आमजन में जन जागरूकता के माध्यम से जानकारी देना। साथ ही स्कूल के बच्चों में एनीमिया को रोकने और उपचार के बारे में सेमिनार के माध्यम से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का संवेदीकरण करना शामिल है।

'