बांद्रा, अहमदाबाद के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए पूरा टाइम शेड्यूल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. होली में यात्रियों की घर वापसी को देखते हुए रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें और चलाने का निर्णय लिया है। यह होली स्पेशल ट्रेनें बांद्रा-बरौनी, अहमदाबाद-दानापुर और गोरखपुर-एर्नाकुलम के लिए सीमित फेरों के साथ चलायी जाएंगी। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों के हर क्लास में सीटें खाली हैं । सफर करने वाले लोग इन ट्रेनों में आरक्षण करा सकते हैं । उन्होंने बताया कि यात्रियों की जरूरत को देखते हुए आगे भी स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी ।
स्पेशल ट्रेंनों का शेड्यूल
- ट्रेन संख्या 09061 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी स्पेशल ट्रेन 15 मार्च को बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11 बजे चलकर बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम होते हुए दूसरे दिन कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा कासगंज, फर्रूखाबाद होते हुए सुबह 9:40 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी। यहां से लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर , वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर होते हुए शाम छह बजे बरौनी पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09062 बरौनी से 17 मार्च को बरौनी से रात 10:30 बजे चलकर उसी रास्ते से होते हुए दूसरे दिन दोपहर 3:20 बजे कानपुर सेंट्रल और दूसरे दिन शाम 5:50 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद से स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को सुबह 9:10 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह नौ बजे कानपुर सेंट्रल और रात 9:30 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 09418 दानापुर से 15 मार्च की रात 11:45 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 1:50 बजे कानपुर सेंट्रल और दूसरे दिन सुबह 11:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
-ट्रेन संख्या 05303 गोरखपुर से 19 मार्च की सुबह 8:30 बजे चलकर बाराबंकी होते हुए दोपहर 3:05 बजे कानपुर आएगी । यहां से झांसी होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:00 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी।
-ट्रेन संख्या 05304 एर्नाकुलम से 21 मार्च की रात 11:55 बजे चलकर दूसरे दिन रात 9:10 बजे झांसी और रात 1:25 बजे कानपुर आएगी । यहां से सुबह 8:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
अहमदाबाद से दानापुर के लिए विशेष ट्रेन : होली को देखते हुए रेलवे ने गुजरात के अहमदाबाद से बिहार के दानापुर के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन होकर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है । ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद से 14 मार्च की सुबह 9:10 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह 9:40 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और रात 9:30 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
वापसी में ट्रेन संख्या 09418 दानापुर से 15 मार्च की रात 11:45 चलकर दोपहर 1:50 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी और तीसरे दिन सुबह 11:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क डा. शिवम शर्मा ने बताया कि ट्रेन को अहमदाबाद, नाडियाड, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, ङ्क्षहडन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, अनवरगंज, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा में ठहराव दिया गया है ।