जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने निकाली विजय जुलूस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री ओमप्रकाश की जीत मिलने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। कार्यकर्ताओं ने खुशी में विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया। वहीं जुलूस में नौजवान जोरदार नारेबाजी करते रहे।
जुलूस मतगणना स्थल से गाजीपुर होते हुए टीबी मार्ग के रास्ते रेवतीपुर, उतरौली व नौली आदि गांवों से होकर गुजरा। पूर्व मंत्री व जमानियां सातवें बार विधायक चुनें गए ओमप्रकाश को लोग सड़क पर स्वागत करने में जुटे रहे। युवाओं में माला पहनाने को लेकर उत्साह रहा।
करहियां स्थित मां कामाख्यां का दर्शन करने के बाद गांव पहुंचने पर महिलाएं सहित नौजवानों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान युवा जोरदार नारेबाजी करते रहे। गांव की गलिया अखिलेश यादव जिंदाबाद व ओमप्रकाश यादव जिंदाबाद के नारा से गुंजता रहा। इस दौरान पूर्व कैबीनेट ओमप्रकाश ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा। जो कार्य थम गए थे, उन कार्यों को पूरा करूंगा।