गाजीपुर जिले में 144 धारा लागू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2022 और पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर की परीक्षाओं सहित होली, रामनवमी व रजमान आदि त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद में धारा-144 लागू की गई है।
इस दौरान कहीं भी भीड़ एकत्र नहीं करना है और न ही कोई अनशन व धरना-प्रदर्शन। कोई हथियार आदि लेकर नहीं चलना है। साथ ही ऐसा कोई काम नहीं करना है, जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। अन्यथा ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी एडीएम अरुण कुमार ने दी है।