Today Breaking News

आज गाजीपुर में होंगे गृहमंत्री, उप मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव, जानें कार्यक्रम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आज भाजपा व सपा के स्टार प्रचारकों की जगह-जगह कुल आठ जनसभाएं होंगी। गृहमंत्री अमित शाह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, पांच मार्च दिन शनिवार को पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की दो जनसभा होगी।

कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार जंगीपुर, जखनियां और सैदपुर विधानसभा में भाजपा व गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। 12.35 बजे हेलीकाप्टर से जखनियां के मदरा खेल मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। 12.50 से 1.25 बजे तक भाजपा प्रत्याशी रामराज वनवासी के समर्थन में जनसभा करेंगे। यहां से वे 1.50 बजे जंगीपुर विधानसभा के जयरामपुर बाजार में स्थित मैदान पर पहुंचेंगे और रामनरेश कुशवाहा के समर्थन में दो बजे से 2.35 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। 3.05 बजे वे सैदपुर नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कालेज में पहुंचेंगे और भाजपा निषाद गठबंधन के प्रत्याशी सुभाष पासी के समर्थन में जनसभा में बोलेंगे। चार बजे हेलीकाप्टर से वे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।

पूर्व सीएम अखिलेश यादव की होगीं चार सभाएं

पूर्व सीएम अखिलेश यादव अपराह्न 12.20 बजे नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। 1.15 बजे खेल मैदान राजापुर (भड़सर) में, 2 बजे लंका मैदान गाजीपुर व 2.50 बजे एसकेएम इंटर कालेज दिलदारनगर में जनसभा करेंगे। 3.30 बजे चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे।

बरतर में होंगे डिप्टी सीएम

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 2.20 बजे चक मैलाना खिजिर, मुहम्मदाबाद पहुंचेंगे। 2.30 बजे चक मुकुंद बरतर, मुहम्मदाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। 3.05 बजे घोरावल, सोनभद्र के लिए प्रस्थान करेंगे।

कल आएंगे ओमप्रकाश राजभर व स्वामी प्रसाद मौर्या

सपा के स्टार प्रचारक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर, स्वामी प्रसाद मौर्य, संजय चौहान पांच मार्च दिन शनिवार को पूर्वाह्न 11.20 बजे टाउन नेशनल इंटर कालेज सैदपुर में जनसभा करेंगे। 12.20 बजे यहां से प्रस्थान कर 12.40 बजे जंगीपुर विधानसभा के अरखपुर खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। 1.40 बजे मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

 
 '