आजमगढ़ में बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंदा, चार की मौत और कई घायल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज के पास रविवार की शाम लगभग चार बजे बेकाबू कार राहगीरों को चपेट में लेते हुए चाय की दुकान में घुस गई। हादसे में बाइक सवार नाना-नाती समेत चार की मौत हो गई और कार सवार पांच समेत छह लोग घायल हो गए। वाराणसी निवासी कार सवार लोग बसखारी स्थित दरगाह से लौट रहे थे।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के पचरी भगतपुर गांव निवासी संतराम (45) अपने बेटे प्रदीप (25) और आठ वर्षीय नाती शिवा के साथ बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान कप्तानगंज थाने के तेरही बालवरगंज के पास बसखारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ब्रेकर पड़ने से बेकाबू हो गई। बाइक सवारों और अन्य को चपेट में लेते हुए कार दूसरी तरफ चाय की दुकान में घुस गई।
तब तक दुकान में बैठे लोग भाग खड़े हुए। हादसे में बाइक सवार संतराम, उनके नाती शिवा पुत्र रामप्रवेश निवासी मढ़हरा जलालपुर, जनपद अंबेडकरनगर, राहगीर राम अवध (55), और रामफेर (65) दोनों निवासी लहरपार, थाना कप्तानगंज की मौत हो गई।
जबकि कार सवार वाराणसी के भेलूपुर निवासी अब्दुल रहमान (26), अब्दुल रहीम (30), मो. आबिद (28), वसीम (28), रहीम (26) के अलावा बाइक सवार प्रदीप घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। प्रदीप को वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान कार कई बार पलट र्गई।
नाती व बेटे संग अंबेडकर नगर से आ रहे थे संतराम
नाना- नाती व उसका बेटा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव में अपने एक रिश्तेदारी से होकर घर लौट रहे थे। जानकारी मुताबिक अतरौलिया थाना क्षेत्र के बगतपट्टी गांव निवासी संतराम (26) पुत्र भागरथी अपने 25 वर्षीय बेटे प्रदीप व आठ वर्षीय नाती शिवा जो अंबेडकर नगर के मढहरा जलालपुर का निवासी है, के साथ कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चेवता गांव में रहने वाले एक रिश्तेदारी के यहां गए थे।
उधर से वह वापस लौट रहे थे कि अनियंत्रित कार की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिवार वालों को मिली तो उनके घर कोहराम मच गया। रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और उनकी पत्नी को लेकर घटना स्थल की ओर निकल पड़े। उनके घर में ताला लटक गया। वहीं गांव में सन्नाटा पसरा रहा।
पांच फीट ऊपर उड़ी कार, डिवाइडर हो गई पार
बसखारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही बालवरगंज गांव के पास अचानक गड्ढा पड़ने के कारण अनियंत्रित होकर पांच फीट ऊपर उड़ गई। कई पटली मारते हुए कार डिवाइडर से टकराते हुए डिवाइडर को पार कर एक चाय की दुकान में घुस गई। इस दुर्घटना में चार की मौत हुई तो वहीं छह लोगों घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि वह काफी ऊपर उड़कर नीचे गिरी और कई पलटी खाते हुए डिवाइडर के पास चली गई। इस दुर्घटना में एक मवेशी भी घायल हुआ है। वहीं चाय की दुकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। घटना इतना दर्दनाक था कि सभी के रोंगटे खड़े हो गए। चारों तरफ अफरा-तफरी जैसा माहौल था। हर तरफ चीखें सुनाई पड़ रही थी।
गड्ढायुक्त सड़क को ही घटना का बताया जा रहा कारण
तेरही बालवरगंज के पास हुए भीषण सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि कार तो तेज रफ्तार में थी ही साथ ही दुर्घटना स्थल के आसपास करीब 23 गड्ढे व जंपिंग हैं। जिसके कारण से यह दुर्घटना हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार सड़क बनाने की मांग की गई लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।