Today Breaking News

गाजीपुर में गर्मी का कहर, तीखी धूप ने जीना किया दुश्वार, सूर्य देव बरसा रहे आग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार बढ़ते तापमान से लोगों को दोपहर में घर से निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 10 बजे ही सूर्य की किरणें तीखी होने लगी। इसके चलते लोग सिर और चेहरे को गमछे से ढककर निकले। दोपहर में गर्म हवा के थपेड़ों ने हर कसी को बेहाल कर दिया। तेज धूप लोगों की सेहत भी बिगाड़ रही है।

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पानी साथ लेकर चल रहे हैं। इसके बाद भी राहत नहीं मिल पा रहे है तो गन्ने का रस, नींबू पानी, लस्सी, मिल्क शेक, कोल्ड ड्रिक्स पी रहे हैं। लगातार तेज धूप से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। सिर और चेहरा ढककर निकलने के बावजूद चेहरा लाल पड़ जाता है। तेज धूप और गर्मी से बोर्ड की परीक्षा देने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। द्वितीय पाली परीक्षा में बच्चों को इस तेज धूप में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।

गर्मी से परेशान लोग

वही जंगली जानवरों पशु-पक्षी भी गर्मी से बेहाल दिखाई दिए।लोग भीषण गर्मी के प्रकोप से परेशान हैं। हाल यह है कि मार्च महीने में ही जून जैसी भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है।इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों पर लोगों को पंखे, कूलर व एसी खरीदते देखा जा सकता है। ऐसे में इन सामानों की मरम्मत करने वालों के पास भी काफी काम मिलने लगा है।

'