गोरखपुर के रास्ते दरभंगा से नई दिल्ली के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, इस रूट के यात्रियों को भी राहत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर के रास्ते दरभंगा से नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 04068 नंबर की नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को चलेगी।
यह ट्रेन रात 9.25 बजे रवाना होकर कर गोरखपुर से सुबह 08.45 बजे छूटकर नरकटियागंज के रास्ते शाम 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 04067 नंबर की दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन शाम 06.00 बजे रवाना होकर गोरखपुर से रात 01.45 बजे छूटकर दूसरे दिन शाम 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
सहरसा से आनंदविहार के बीच चलेगी होली स्पेशल
गोरखपुर के रास्ते सहरसा से आनंदविहार टर्मिनस के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 04412 नंबर की आनंद विहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को सुबह 11.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए दूसरे दिन सुबह 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी में 04411 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को दोपहर बाद 2.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोरखपुर होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 01.55 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
04518 चण्डीगढ़- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 10 एवं 17 मार्च को रात 11.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा और बस्ती के रास्ते दूसरे दिन शाम 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 04517 गोरखपुर- चण्डीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को रात 10.10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और अंबाला कैंट होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 02.20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। 02575 हैदराबाद- गोरखपुर स्पेशल 11, 18 एवं 25 मार्च को रात 09.05 बजे रवाना होगी यह ट्रेन सिकन्दराबाद, नागपुर, भोपाल, वीरागंना रानी लक्ष्मीबाई, कानपुर, ऐशबाग और गोंडा के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसके अलावा 02576 गोरखपुर- हैदराबाद स्पेशल 13, 20 एवं 27 मार्च को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई, नागपुर, सिकंदराबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर बाद 03.20 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। 04048 आनन्दविहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर स्पेशल 12 से 19 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को रात 11.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और हाजीपुर होते हुए दूसरे दिन रात 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 13 से 20 मार्च तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को रात 11.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, चंदौसी और मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन रात 11.30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी।