मतगणना को लेकर वाराणसी में हाई अलर्ट, संवेदनशील क्षेत्रों में अलग से लगी फोर्स
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पहड़िया फल मंडी में मतगणना स्थल पर गत मंगलवार को हुए बवाल और प्रत्याशियों के हार-जीत को लेकर माहौल बिगड़ने की संभावना को देखते हुए बनारस में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सभी डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अलर्ट रहने के साथ संवेदनशील क्षेत्रों में अलग से फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बुधवार को माहौल खराब करने वाले नेताओं और समर्थकों को पुलिस चिह्नित करने के साथ घर में रहने की नसीहत दी है।
वहीं, संभ्रात नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है। उधर, केंद्रीय बल के पहरे में मतगणना होगी। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना कराने के लिए तीन हजार अधिक सीआरपीएफ, पीएसी और सिविल पुलिस की तैनाती की गई है।
पहडिय़ा मंडी में ईवीएमबदलने की फर्जी सूचना को लेकर सपा, कांग्रेस, बसपा, सुभासपा, अपना दल समेत अन्य दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता पहुंच गए थे। उन्होंने अफसरों के गाडिय़ों पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। वहीं, जीत-हार को लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक जिले में उपद्रव कर सकते हैं, इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क होने के साथ हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा व पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने पुलिस को ब्रीफ करने के साथ अलर्ट रहने को निर्देश दिया है। कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस के अधिकारी अलग-अलग बैठक कर रणनीति बनाते रहे। सर्किल के एसीपी, थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर अलग से फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही खुद चक्रमण करने को कहा गया है। छोटी-छोटी सूचना को गंभीरता से लेने को कहा गया है। किसी भी दशा में जिलेे में माहौल बिगडऩा नहीं चाहिए। यदि कोई माहौल बिगाडऩे की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।
बाहर से मंगाई गई फोर्स
बनारस में हाई अलर्ट जारी होने के साथ भारी संख्या में फोर्स मंगाई है। बाहर से आई फोर्स को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किए गए हैं। कई मोबाइल दस्ता बनाए गए हैं जो लगातार सड़क पर चक्रमण करेंगे। इनकी नजर खासकर संवेदनशील क्षेत्रों में होगी।
तीन स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) अनिल सिंह ने बताया कि मंडी परिसर में मतगणना स्तर पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मतगणना स्थल पर चार कंपनी सीआरपीएफ, तीन कंपनी पीएसी और दो हजार पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। मतगणना स्थल पर पार्टी के एजेंट और मतगणना ड्यूटी कर्मी को आवास विकास कालोनी की तरफ प्रवेश करेंगे।