Today Breaking News

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर घूम रहे आवारा पशु, हादसे को दे रहे हैं दावत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बन जाने से क्षेत्रीय लोग गाजीपुर से लखनऊ तक की दूरी 3 या 4 घंटे में तय कर सकते हैं। लेकिन इस पर घूम रहे आवारा पशु उनके लिए खतरनाक साबति हो सकते हैं। दरअसल, एक्सप्रेस वे की तारबंदी जगह-जगह कटी हुई है। जिस कारण आवारा पशु पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ जाते हैं।

एक्सप्रेसवे पर तीन शिफ्ट में निगरानी के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। लेकिन इसके बावजूद इस पर आवारा पशु घूम रहे हैं। इस संबंध में यूंपीडा के मैनेजर अजीत रावत ने बताया कि गांव के लोग निजी लाभ के कारण तारबंदी को नुकसान पहुंचा रहे हैं।इस मामले में कई लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

'