Today Breaking News

विराट को अपने प्यार में रंगने के लिए सतरंगी बनेगी सई, पाखी का करेगी जीना हराम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों कमाल का ट्रैक दिखया जा रहा है. विराट हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ चुका है, सई भी उसके पीछे-पीछे चव्हाण निवास पहुंच जाएगी. सई चव्हाण खानदान की नाक में इतना दम करेगी कि परिवार वालों को पुलिस तक बुलानी पड़ेगी.

विराट की सेहत में सुधार

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में विराट और सई साथ होकर भी साथ नहीं हैं. विराट किसी भी हालत में सई को माफ करने के लिए तैयार नहीं है. वहीं सई विराट को मनाने के लिए धरती आसमान एक कर रही है. नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा शर्मा स्टारर सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में अब तक आपने देखा, सई की मेहनत की वजह से विराट की सेहत में तेजी से सुधार आता है. 

श्रुति से माफी मांगेगी सई

विराट के ठीक होने की खबर सुनकर सई काफी खुश हो जाती है. इसी बीच सई की जिंदगी में एक बार फिर से श्रुति की एंट्री होने वाली है. सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में आगे आप देखेंगे, श्रुति विराट से मिलने अस्पताल आएगी. इस दौरान श्रुति सई से बात करेगी. श्रुति सई को सारा सच बताएगी. जिसके बाद श्रुति विराट को भी समझाने की कोशिश करेगी. सई श्रुति से माफी मांगेगी.

सई को है होली का इंतजार

विराट की नाराजगी खत्म करने के लिए सई होली का इंतजार करेगी. इस होली पर सई विराट को मनाने की पूरी कोशिश करेगी. सई विराट को सात रंगों में रंगने की कोशिश करेगी. वहीं विराट सई से दूरी बना लेगा. सई और विराट की बढ़ती दूरी देखकर पाखी बहुत खुश हो जाएगी. पाखी भगवान से दुआ करेगी कि सई जल्द से जल्द विराट से अलग हो जाए.

 
 '