बेड पर लेटे विराट से रोमांस करने पहुंच गई सई, फिर हुआ हादसा, देखें Video - GHUM HAI KISI KEY PYAAR MEIIN
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. टीवी सीरयल 'गुम है किसी के प्यार में' जल्द ही जबरदस्त रोमांस देखने को मिलने वाला है. ये रोमांस कोई और नहीं बल्कि सई अपने विराट सर के साथ करती नजर आएगी. लेकिन अचानक इस रोमांस के बीच ऐसा कुछ हो जाएगा जिसका अंदाजा किसी को नहीं होगा.
अस्पताल पहुंच जाएगी सई
स्टार प्लस पर इस सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे कि सई चुपचाप अस्पताल पहुंच जाती है. सई डॉक्टर की ड्रेस पहनकर और अपने फेस को कवर करके अस्पताल पहुंचती है ताकि उसे वहां पर कोई देख ना पाए.
लाल साड़ी पहनकर किया डांस और रोमांस
विराट को एक साया नजर आता है. वो पहले तो समझ नहीं पाता कि कौन आया है. लेकिन बाद में जब सई डॉक्टर का कोट निकालती और मुंह से कपड़े को हटाती है तो विराट को पता चलता है कि ये सई है. इसके तुरंत बाद श्रीदेवी पर फिल्माया गए मशहूर गाने 'कांटे नहीं कटते दिन और रात' पर डांस करना शुरू कर देती है. इस रोमांटिक डांस को देख विराट भी सई के प्रति भावनाएं जग जाती हैं.
हुआ ऐसा हादसा टूट गया सई का सपना
विराट जैसे ही सई के चेहरे पर हाथ रखता है तो उसके हाथ में लगी ड्रिप हट जाती है और वो पीछे हट जाता है. इसके बाद वो सई से अपनी नाराजगी जताता है. जिसे देखकर सई टूट जाती है.
प्रोमो में लिखा ये कैप्शन
'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल के इस प्रोमो को स्टार प्लस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हवाओं में घुल रही है सई की आशिकी का रंग, क्या घूमते हुए किया ये इजहार विराट के दिल को छू पाएगा?'